नई दिल्लीः हरियाणा में सरकार बने हुए अभी दो ही महीने हुए हैं कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के सामने एक संकट आ खड़ा हुआ है. उनकी पार्टी जेजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामकुमार गौतम ने पद से इस्तीफा दे दिया है और दुष्यंत चौटाला के खिलाफ बयानबाजी भी की है. हालांकि दुष्यंत चौटाला ने अभी इस मुद्दे को लेकर नरमी दिखाई है. उन्होंने ये भी कहा कि अभी तक उन्हें रामकुमार गौतम का इस्तीफा नहीं मिला है.


जेजेपी के विधायक राम कुमार गौतम की बगावत पर हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि रामकुमार गौतम उनके बुज़ुर्ग है तो उनकी कही किसी भी बात का उनको बुरा नहीं लगा. राम कुमार गौतम का जो भी मुद्दा है पार्टी के स्तर पर उपर चर्चा की जाएगी और सीनियर पार्टी के नेता भी उनसे बातचीत करने जाएंगे.


राम कुमार गौतम की तरफ़ से लगाए गए इल्ज़ामों पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बीजेपी के साथ गठबंधन का प्रस्ताव विधायक दल की बैठक में राम कुमार गौतम ने ही रखा था. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर पार्टी में किसी को भी कोई बात करनी है तो पब्लिक प्लेटफ़ॉर्म पर नहीं बल्कि पार्टी के अंदर करें.


दुष्यंत चौटाला ने ये भी कहा कि राम कुमार गौतम की नाराज़गी को गंभीरता से देखा जाएगा और चर्चा की जाएगी. उन्होंने कहा कि वो एक वरिष्ठ नेता हैं और अगर उनकी कोई शिकायत है तो वो आकर पार्टी के सदस्यों को बता सकते हैं. पार्टी के सीनियर नेता उनसे चर्चा करेंगे और जो भी मुद्दे हैं उनपर चर्चा की जाएगी.


EXCLUSIVE: असदुद्दीन ओवैसी बोले- 'NPR शुरू होगा तो ये NRC पर खत्म होगा, सरकार भ्रम फैला रही है'