चंडीगढ़: हरियाणा की सबसे नई पार्टी जननायक जनता पार्टी अपनी युवा फौज को और बड़ा करने के लिए इसी महीने के आखिर से प्रदेश स्तर पर अभियान छेड़ने जा रही है. 28 फरवरी से 12 मार्च तक जेजेपी की युवा फौज प्रदेशभर में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को संगठन के साथ जोड़ने की कोशिश करेगी. हालांकि, इस अभियान में इस बात का ख्याल रखा जाएगा कि हरियाणा सरकार में उनकी सहयोगी बीजेपी के किसी साथी को जेजेपी में शामिल नहीं किया जाएगा. बीजेपी को छोड़कर अन्य सभी दलों के युवा साथियों का पार्टी में खुले दिल से स्वागत किया जाएगा.


इस अभियान के बारे में आज चंडीगढ़ में पार्टी दफ्तर में उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के साथ हुई जेजेपी युवा प्रकोष्ठ की बैठक में निर्णय लिया गया. बैठक के बाद युवा प्रकोष्ठ के प्रभारी सुमित राणा और प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र सांगवान ने बताया कि दुष्यन्त चौटाला ने ज्यादा से ज्यादा मजबूत युवा साथियों को पार्टी के साथ जोड़ने का निर्देश दिया है. जिससे नए विजन और युवा सोच के साथ प्रदेश हित में निरंतर आगे बढ़ने वाली जेजेपी को और मजबूती मिल सके.


इस अभियान को सफल बनाने के लिए आज पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने दिशा-निर्देश देते हुए कई महत्वपूर्ण मूलमंत्र दिए जिसे पार्टी के युवा पदाधिकारी और कार्यकर्ता पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाएंगे. बता दें कि दुष्यंत हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के पोते हैं. वहीं इंडियन नेशनल लोकदल से निकाले जाने के बाद उन्होंने जननायक जनता पार्टी का गठन किया था. उन्होंने 9 दिसंबर 2018 को जेजेपी का गठन किया था.


जाफराबाद-मौजपुर इलाकों में प्रदर्शनकारियों ने दो घरों में आग लगाई, केजरीवाल बोले- शांति बहाल करें LG-गृहमंत्री


सुन्नी वक्फ बोर्ड ने स्वीकार की अयोध्या में पांच एकड़ जमीन, मस्जिद के साथ बनेगा चैरिटेबल हॉस्पिटल और अस्पताल