Dussehra 2021: देशभर में आज असत्य पर सत्य की जीत का पर्व दशहरा मनाया जा रहा है. कोरोना महामारी के बीच इस अवसपर रामलीला समितियों ने विजय दशमी मेले के लिए मैदान की सफाई से लेकर रावण का पुतला तैयार कर लिया है. वहीं दिल्ली में रावण दहन का कार्यक्रम शाम छह बजे रखा गया है. लोग घर पर ही बैठकर यानी वर्चुअली रावण दहन का कार्यक्रम देख सकेंगे.


दिल्ली के रामलीला मैदान में आमतौर पर 150 फीट का रावण बनाया जाता था लेकिन इस बार रावण की ऊंचाई घटाकर 50 फीट कर दी गई है. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल होंगे. दशहरा समिति का नाम लव-कुश रामलीला समिति है. रिपोर्ट के अनुसार, प्रदूषण की रोकथाम के चलते रावण के पुतले में पटाखों का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. बल्कि रावण दहन के दौरान पटाखों की आवाज के लिए डिजिटली आतिशबाजी की व्यवस्था की जाएगी.


वहीं दिल्ली के लालकिले पर भी रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कोरोना महामारी और प्रदूषण के चलते यहां रावण पुतलों की लंबाई घटाकर 30 फीट कर दी गई है. महामारी से पहले पुतले की लंबाई 110 फीट होती थी.


दिल्ली में कहां-कहां पर होगा रावण दहन
दिल्ली के सीबीडी ग्राउंड में रावण के पुतले की लंबाई 75 फीट से घटकर 40-50 फीट कर दी गई है. शास्त्री पार्क में 50 की जगह 35 फीट का रावण होगा. करोल बाग में 50-55 फीट वाले रावण की लंबाई 30 फीट तक घटा दी गई है. कश्मीरी गेट पर 10 फीट के रावण का दहन होगा. कश्मीरी गेट पर पहले रावण की लंबाई 60-75 फीट होती थी. आईपीसी एक्सटेंशन पर स्थित आईपैक्स भवन पर इस बार रावण का दहन नहीं किया जा रहा है. यहां बड़ी स्क्रीन पर पिछले साल रावण दहन का वीडियो दिखाएंगे.


ये भी पढ़ें-
Dussehra 2021: यहां होती है रावण की पूजा, सिर्फ दशहरा पर खुलता है 150 साल पुराना दशानन मंदिर


Dussehra 2021 Puja Vidhi: दशहरा पूजा के लिए ये शुभ मुहूर्त है सबसे उत्तम, जानें शस्त्र पूजा मुहूर्त, मंत्र और विधि