Dussehra 2022: देशभर में मनाया जा रहा दशहरा का त्योहार, PM मोदी-राहुल गांधी समेत इन हस्तियों ने दी लोगों को बधाई
Dussehra 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को दशहरा की बधाई दी. उन्होंने कहा हर किसी के जीवन में साहस,संयम की कामना की.
![Dussehra 2022: देशभर में मनाया जा रहा दशहरा का त्योहार, PM मोदी-राहुल गांधी समेत इन हस्तियों ने दी लोगों को बधाई Dussehra 2022 Prime Minister Narendra Modi congratulated the countrymen on the festival of Dussehra Rahul Gandhi also tweeted Dussehra 2022: देशभर में मनाया जा रहा दशहरा का त्योहार, PM मोदी-राहुल गांधी समेत इन हस्तियों ने दी लोगों को बधाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/05/df9eaae68a4dc56708696470f1ea7fb01664944007633142_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dussehra 2022: देशभर में आज दशहरा (Dussehra) का त्योहार मनाया जा रहा है. इस त्योहार को विजयदशमी (Vijayadashami) भी कहा जाता है. देश में अलग-अलग जगहों बेहद अनोखे अंदाज से इस त्योहार को मनाया जाता है. मेलों का आयोजन होता है तो वहीं आज के दिन रावण (Ravan) का पुतला जलाया जाता है. दशहरा के त्योहार पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने देशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा ये त्योहार लोगों के जीवन में साहस लेकर आए.
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, सभी देशवासियों को विजय के प्रतीक-पर्व विजयादशमी की बहुत-बहुत बधाई. मेरी कामना है कि यह पावन अवसर हर किसी के जीवन में साहस, संयम और सकारात्मक ऊर्जा लेकर आए.
सभी देशवासियों को विजय के प्रतीक-पर्व विजयादशमी की बहुत-बहुत बधाई। मेरी कामना है कि यह पावन अवसर हर किसी के जीवन में साहस, संयम और सकारात्मक ऊर्जा लेकर आए।
— Narendra Modi (@narendramodi) October 5, 2022
राहुल गांधी ने दी देशवासियों को बधाई
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इस मौके पर देशवासियों को दशहरा की बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, नफरत की लंका जले, हिंसा का मेघनाद मिटे, अहंकार के रावण का अंत हो सत्य और न्याय की विजय हो. समस्त देशवासियों को विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनाएं.
नफरत की लंका जले
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 5, 2022
हिंसा का मेघनाद मिटे
अहंकार के रावण का अंत हो
सत्य और न्याय की विजय हो।
समस्त देशवासियों को विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
RSS प्रमुख मोहन भागवत ने संघ कार्यकर्ताओं को किया संबोधित
बता दें, दशहरा के मौके पर आज आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर के रेशमीबाग में संघ कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने संबोधन से पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में शस्त्र पूजन की परंपरा निभाई. मोहन भागवत ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि, शक्ति ही शुभ और शांति का आधार है. उन्होंने कहा कि, दुनिया में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है. आर्थिक संकट से जूझ रहे लंका की हमने मदद की साथ ही यूक्रेन-रूस युद्ध में हमने देश के हित को आगे रखा.
इसके अलावा, देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी दशहरा की देशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, विजयादशमी के पावन पर्व की सभी देशवासियों को शुभकामनाए.
यह भी पढ़ें.
'रूसियों को एक-एक करके करेंगे नॉकआउट', जेलेंस्की ने पुतिन को दी खुली चुनौती
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)