Ravan Dahan Highlights: रावण दहन कार्यक्रम में शामिल हुए पीएम मोदी और सोनिया गांधी, शिंदे-उद्धव ने चलाए एक दूसरे पर जुबानी तीर
Ravan Dahan LIVE Updates: देश के अलग-अलग हिस्सों में दशहरा के मौके पर रावण दहन किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के द्वारका में आयोजित दशहरा कार्यक्रम में मौजूद रहे.
LIVE
Background
Dussehra 2023: पूरे देश में दशहरा धूमधाम से मंगलवार (24 अक्टूबर) को मनाया जा रहा है. इसको लेकर जगह-जगह मेले लगाए गए हैं. रावण दहन का मुहूर्त 5 बजकर 43 मिनट पर शुरू होकर रात के 8 बजकर 54 मिनट तक चलेगा.
दशहरा हिंदू धर्म में शस्त्र पूजन का भी दिन है. इस दौरान शमी वृक्ष का पूजन भी किया जाता है. बताया जा रहा है कि दिल्ली और नोएडा में ज्यादातर जगहों पर रावण दहण 6. 30 बजे हो सकता है. वहीं लखनऊ, जयपुर, भोपाल, इंदौर और चंडीगढ़ में समय शाम सात बजे होगा. साथ ही गोरखपुर, रायपुर में ज्यादातर जगहों पर रावण दहण शाम 7.30 बजे होन की उम्मीद है. इसके अलावा देश के अलग-अलग हिस्सों में रावण दहन को लेकर तैयारियां पूरी हो तुकी है.
देश में मशहूर दशहरा
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू, छत्तीसगढ़ के बस्तर, कर्नाटक के मैसूर, राजस्थान के कोटा और आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा का दशहरा देशभर में प्रसिद्ध है. ऐसे में इसको देखने के लिए लोग काफी उत्सुक है. कई लोग कार्यक्रम स्थल पहुंचे हैं तो कुछ लोग टीवी या अन्य माध्यमों से इसे देख रहे हैं.
कर्नाटक का मैसूर शहर मंगलवार को विजयादशमी के अवसर पर शानदार शोभायात्रा भी निकली जो 10 दिवसीय विश्व प्रसिद्ध ‘मैसूर दशहरा’ समारोह के भव्य समापन का भी प्रतीक है. यह उत्सव 15 अक्टूबर को चामुंडी पर्वत पर शुरू हुआ था.
इनपुट भाषा से भी.
Kangana Ranaut Video: कंगना रनौत दशहरा कार्यक्रम में हुईं शामिल
Happy Dussehra 2023: दिल्ली के लव कुश रामलीला मैदान में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत दशहर कार्यक्रम में शामिल हुईं. आज पूरे देश में धूमधाम से विजयादशमी बनाया गया.
VIDEO | Film actor Kangana Ranaut attends Lav Kush Ramlila during Dussehra celebrations in Delhi. #VijayaDashmi2023 pic.twitter.com/jGJ4T5Hvxi
— Press Trust of India (@PTI_News) October 24, 2023
Happy Dussehra 2023: एकनाथ शिंदे का उद्धव ठाकरे पर निशाना
Eknath Shinde Speech: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे दशहरा रैली के लिए आजाद मैदान पहुंचे. इस दौरान उन्होंने उद्धव ठाकरे पर हमला करते हुए कहा कि बालासाहेब ठाकरे कहते थे कि कांग्रेस के साथ जाने की नौबत आई तो अपनी दुकान बंद कर दूंगा. आज ऐसा लग रहा है कि अपनी पार्टी कब कांग्रेस में विलीन कर लेंगे यह पता नही.
बालासाहेब ठाकरे ने कहा था गर्व से कहो हम हिंदू है, लेकिन आज गर्व से कहो हम कांग्रेस है. समाज वादी हैं ऐसे नारे सुनने को मिलते हैं.
Dussehra Celebration 2023: हम हार नहीं माने- उद्धव ठाकरे
Dussehra Celebration: महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे अपने पूरे परिवार के साथ शिवाजी पार्क पहुंचे. उन्होंने इस दौरान कहा कि 57 साल हो गए, लेकिन हम रुके नहीं. कई बाधाएं आई, लेकिन हम हार नहीं माने और आगे भी ऐसे ही इस भव्य रैली का आयोजन किया जाएगा.
उन्होंने आगे कहा जैसे हनुमान ने रावण की सोने की लंका जलाई थी, वैसे ही मेरे सामने बैठे हजारों शिव सैनिकों में दम है कि वो इन रावण को भस्म करें.
Dussehra Celebrations 2023: दशहरा प्रोग्राम में सीएम एकनाथ शिंदे हुए शामिल
Dussehra Celebrations 2023: महाराष्ट्र के आजाद मैदान में हुए दशहरा कार्य़क्रम में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे शामिल हुए. वीडियो में दिख रहा है कि वो तीर चलाना सीख रहे हैं.
#WATCH | Maharashtra CM Eknath Shinde attends 'Ravan Dahan' at Azad Maidan in Mumbai#Dusshera pic.twitter.com/pwo2M8VTzG
— ANI (@ANI) October 24, 2023
Happy Dussehra 2023: दशहरा कार्य़क्रम में सीएम अरविंद केजरीवाल हुए शामिल
Happy Dussehra 2023: दिल्ली के लव कुश में दशहरा कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने रावण के पुतले का दहन करने का लिए खुद तीर से निशाना लगाया.
VIDEO | Delhi CM @ArvindKejriwal shoots an arrow at Ravana effigy during Dussehra celebrations at Lav Kush Ramleela in Delhi.#VijayaDashami2023 #Dussehra2023 #Dussehra pic.twitter.com/B1n8xOlOgP
— Press Trust of India (@PTI_News) October 24, 2023