Ravan Dahan Highlights: रावण दहन कार्यक्रम में शामिल हुए पीएम मोदी और सोनिया गांधी, शिंदे-उद्धव ने चलाए एक दूसरे पर जुबानी तीर

Ravan Dahan LIVE Updates: देश के अलग-अलग हिस्सों में दशहरा के मौके पर रावण दहन किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के द्वारका में आयोजित दशहरा कार्यक्रम में मौजूद रहे.

एबीपी लाइव Last Updated: 24 Oct 2023 11:03 PM
Kangana Ranaut Video: कंगना रनौत दशहरा कार्यक्रम में हुईं शामिल

Happy Dussehra 2023: दिल्ली के  लव कुश रामलीला मैदान में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत दशहर कार्यक्रम में शामिल हुईं. आज पूरे देश में धूमधाम से विजयादशमी बनाया गया. 





Happy Dussehra 2023: एकनाथ शिंदे का उद्धव ठाकरे पर निशाना

Eknath Shinde Speech: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे दशहरा रैली के लिए आजाद मैदान पहुंचे. इस दौरान उन्होंने उद्धव ठाकरे पर हमला करते हुए कहा कि बालासाहेब ठाकरे कहते थे कि कांग्रेस के साथ जाने की नौबत आई तो अपनी दुकान बंद कर दूंगा. आज ऐसा लग रहा है कि अपनी पार्टी कब कांग्रेस में विलीन कर लेंगे यह पता नही. 


बालासाहेब ठाकरे ने कहा था गर्व से कहो हम हिंदू है, लेकिन आज गर्व से कहो हम कांग्रेस है. समाज वादी हैं ऐसे नारे सुनने को मिलते हैं. 

Dussehra Celebration 2023: हम हार नहीं माने- उद्धव ठाकरे

Dussehra Celebration: महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे अपने पूरे परिवार के साथ शिवाजी पार्क पहुंचे. उन्होंने इस दौरान कहा कि 57 साल हो गए, लेकिन हम रुके नहीं. कई बाधाएं आई, लेकिन हम हार नहीं माने और आगे भी ऐसे ही इस भव्य रैली का आयोजन किया जाएगा. 


उन्होंने आगे कहा जैसे हनुमान ने रावण की सोने की लंका जलाई थी, वैसे ही मेरे सामने बैठे हजारों शिव सैनिकों में दम है कि वो इन रावण को भस्म करें. 

Dussehra Celebrations 2023: दशहरा प्रोग्राम में सीएम एकनाथ शिंदे हुए शामिल

Dussehra Celebrations 2023: महाराष्ट्र के आजाद मैदान में हुए दशहरा कार्य़क्रम में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे शामिल हुए. वीडियो में दिख रहा है कि वो तीर चलाना सीख रहे हैं. 





Happy Dussehra 2023: दशहरा कार्य़क्रम में सीएम अरविंद केजरीवाल हुए शामिल

Happy Dussehra 2023: दिल्ली के लव कुश में दशहरा कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने रावण के पुतले का दहन करने का लिए खुद तीर से निशाना लगाया. 





Dussehra Celebration 2023 Live: रावण दहन कार्यक्रम में शामिल हुए छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने रावण दहन के कार्यक्रम में कहा कि ये अवसर असत्य पर सत्य की जीत का, ये अवसर है अंधकार पर प्रकाश की जीत का. उन्होंने कहा कि हम सब बुराईयों के खिलाफ लड़ाई लड़ें. अन्याय और अत्याचार के खिलाफ लड़ाई लड़ें. उन्होंने कहा कि मैं प्रदेशवासियों और देशवासियों को बधाई देता हूं


 





Ravan Dahan LIVE Updates: मुंबई के आजाद मैदान में सीएम शिंदे ने जलाया रावण

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने मुंबई के आजाद मैदान में रावण दहन कार्यक्रम में हिस्सा लिया. शिंदे इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए.





Dussehra Celebration 2023 Live: जोधपुर में रावण दहन कार्यक्रम में शामिल हुए राजस्थान के सीएम गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जोधपुर में दशहरा के अवसर पर आयोजित रावण दहन के कार्यक्रम में शामिल हुए.



Dussehra Celebration 2023: सोनिया गांधी दशहरा उत्सव में हुईं शामिल

Dussehra Celebration 2023: कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी दिल्ली के नव श्री धार्मिक लीला कमेटी मैदान में आयोजित दशहरा उत्सव में शामिल हुईं. कांग्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि  दशहरा का यह पावन पर्व हमें संदेश देता है कि सत्य हमेशा असत्य पर भारी होता है. सत्य की हमेशा जीत होती है. 





Dussehra Celebration 2023: दिल्ली के द्वारका में हुआ रावण दहन, पीएम मोदी रहे मौजूद

Dussehra Celebration: पीएम मोदी की मौजदूगी में दिल्ली के द्वारका सेक्टर 10 में स्थित मैदान में रावण दहन हो गया. इससे पहले दहन पंजाब के होशियारपुर, श्रीनगर और पटना सहित कई जगहों पर हो चुका है. 





Happy Dussehra 2023: पीएम मोदी ने लोगों से ये दस संकल्प लेने को कहा

Happy Dussehra 2023: पीएम मोदी ने लोगों से दस संकल्प लेने को कहा. 
1- आने वाली पीढियों को ध्यान में रखते हुए पानी बचाना
2- डिजिटल लेन-देन के लिए लोगों को प्रेरित करना
3- गांव और शहर स्वच्छता में सबसे आगे जाएंगे
4- ज्यादा से वोकल फॉर लोकल को फॉलो करेंगे
5-हम क्वालिटी काम करेंगे
6. पहले अपना पूरा देश देखेंगे. यात्रा करेंगे फिर समय मिला तो विदेश जाने के बारे सोचेंगे
7. प्राकृतिक खेती के प्रति किसानों को जागरूक करेंगे
8. सुपरफूड मिलेट्स अपनी रोजमर्रा की जिदंगी में शामिल करेंगे
9. योग, स्पोट्स या फिटेनस को प्राथमिकता देंगे.
10. हम कम से कम एक गरीब परिवार का सदस्य बनकर उनका सामाजिक और आर्थिक स्तर बढ़ाएंगे 

Happy Dussehra 2023: दहन उन शक्तियों का हो जो कि बांट रहे हैं- पीएम मोदी

PM Modi Speech: पीएम मोदी ने कहा हमें ध्यान रखना है कि रावण का दहन सिर्फ रावण का दहन नहीं हो. ये दहन उन शक्तियों का हो जो कि जातिवाद और क्षेत्रवाद के नाम पर मां भारती को बांटने का प्रयास करती है. 

Happy Dussehra 2023: भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा- पीएम मोदी

PM Modi Speech: पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत चंद्रमा पर विजयी हुआ है. उन्होंने दावा किया कि भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहे हैं. 

Happy Dussehra 2023: राम लला के मंदिर में गूंजा हर स्वर पूरे विश्व को हर्षित करने वाला- पीएम मोदी

PM Modi Speech: पीएम मोदी ने कहा कि अयोध्या की अगली रामनवमी पर राम लला के मंदिर में गूंजा हर स्वर पूरे विश्व को हर्षित करने वाला है.

Happy Dussehra 2023: श्रीराम की मर्यादा भी जानते हैं, अपनी सीमाओं की रक्षा करना भी जानते हैं- पीएम मोदी

Happy Dussehra 2023: पीएम मोदी ने कहा कि हम श्रीराम की मर्यादा भी जानते हैं और अपनी सीमाओं की रक्षा करना भी जानते हैं. हम शक्ति पूजा का संकल्प भी जानते हैं, कोरोना में सर्वे सन्तु निरामया जीकर दिखाते हैं.

Happy Dussehra 2023: ये पर्व हमारे लिए संकल्पों का पर्व है- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि आवेश पर धैर्य की विजय, अत्याचारी रावण पर भगवान श्रीराम के विजय का पर्व है. हम इसी भावना के साथ हर वर्ष रावण दहन करते हैं, लेकिन सिर्फ इतना ही काफी नहीं है. ये पर्व हमारे लिए संकल्पों का पर्व है, अपने संकल्पों को दोहराने का पर्व है. हम इस बार विजयादशमी तब मना रहे हैं, जब चंद्रमा पर हमारी विजय को दो महीने पूरे हुए हैं. विजयादशमी पर शस्त्र पूजन का भी विधान है.

PM Modi Speech: चंद्रमा पर हमारी विजय दो महीने पहले पूरी हुई- पीएम मोदी

Happy Dussehra 2023: दिल्ली के द्वारका में दशहरा कार्यक्रम को लेकर पहुंचे पीएम मोदी ने कहा कि ये संकल्पों का पर्व है. उन्होंने कहा, ''विजयादशमी हम तब बना रहे हैं जब चंद्रमा पर हमारी विजय के दो महीने पहली पूरी हुई है.'' 

Dussehra Celebration 2023: श्रीनगर में हुआ रावण दहन

Happy Dussehra 2023: बिहार के पटना के गांधी मैदान, पंजाब के होशियारपुर और लेह के बाद श्रीनगर में भी रावण दहन हो गया है. 





Dussehra Celebration 2023: लेह में हुआ रावण दहन

Happy Dussehra 2023: पंजाब के होशियारपुर और पटना के गांधी मैदान के बाद लेह के पोलो ग्राउंड में भी रावण दहन हो गया है. इस दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद रहे. 



Dussehra Celebration: लाल किला पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

Dussehra Celebration 2023: दिल्ली के लाल किला के मैदान में दशहरा को लेकर हो रहे कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहुंचीं हैं. 


 



दिल्ली में द्वारका में थोड़ी देर में होगा रावण दहन

Dussehra Celebration: दिल्ली के द्वारका में थोड़ी देर में रावण दहन होगा. यहां हो रहे दशहरा कार्य़क्रम में पीएम मोदी पहुंचे हैं. इस दौरान मैदान में काफी भीड़ है.  

Dussehra Celebration: पटना में हुआ रावण दहन

Happy Dussehra 2023: बिहार की राजधानी पटना में स्थित गांधी मैदान में भी दशहरा के अवसर पर रावण दहन कर दिया गया है. इस दौरान यहां काफी संख्या में लोग मौजूद रहे.





Dussehra Celebration: पंजाब के होशियारपुर में हुआ रावण दहन

Happy Dussehra 2023: पंजाब के होशियारपुर में रावण दहन हो गया है. इस दौरान राज्य के सीएम भगवंत मान भी यहां मौजूद रहे. 





Dussehra Celebration: द्वारका में रावण दहन देखने के लिए भीड़ जुटी

Happy Dussehra 2023: दिल्ली के द्वारका सेक्टर 10 में हो रहे रावण दहन देखने के लिए काफी संख्या में लोग यहां आए हैं. ये वो ही मैदान है जहां कि पीएम मोदी कुछ देर पहले पहुंचे हैं.  





Dussehra Celebration: दिल्ली के द्वारका पहुंचे पीएम मोदी

Happy Dussehra 2023: दिल्ली के द्वारका में दशहरा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंच गए हैं. इस दौरान वो रावण दहन कार्यक्रम में शामिल होंगे. 



Happy Dussehra 2023: मैसूर पहुंचे मुख्यमंत्री सिद्धारमैया

Happy Dussehra 2023: कर्नाटक के मैसूर में दशहरा को लेकर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार पहुंचे हैं. यहां की विजयादशमी देशभर में प्रसिद्ध है. 

Happy Dussehra 2023: सीएम योगी आदित्यनाथ शोभा यात्रा में हुए शामिल

Happy Dussehra 2023: यूपी के गोरखपुर में विजयदशमी उत्सव के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 'विजय शोभा यात्रा' में शामिल हुए. 





Happy Dussehra 2023: लाल किले में भी रावण दहन को लेकर तैयारियां शुरू

Happy Dussehra 2023: दिल्ली के लाल किले में भी रावण दहन को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. वीडियो में दिख रहा है कि सुरक्षा को लेकर सुरक्षाकर्मी मौजूद हैं. 





Happy Dussehra 2023: दिल्ली में दुर्गा मूर्ति विसर्जन हुआ शुरू

दिल्ली विजयादशमी के अवसर पर आस्था कुंज सहित कई जगहों पर दुर्गा मूर्ति विसर्जन किया गया. इसको लेकर भी लोग काफी उत्सुक हैं. 





बैकग्राउंड

Dussehra 2023: पूरे देश में दशहरा धूमधाम से मंगलवार (24 अक्टूबर) को मनाया जा रहा है. इसको लेकर जगह-जगह मेले लगाए गए हैं. रावण दहन का मुहूर्त 5 बजकर 43 मिनट पर शुरू होकर रात के 8 बजकर 54 मिनट तक चलेगा. 


दशहरा हिंदू धर्म में शस्त्र पूजन का भी दिन है. इस दौरान शमी वृक्ष का पूजन भी किया जाता है. बताया जा रहा है कि दिल्ली और नोएडा में ज्यादातर जगहों पर रावण दहण 6. 30 बजे हो सकता है. वहीं लखनऊ, जयपुर, भोपाल, इंदौर और चंडीगढ़ में समय शाम सात बजे होगा. साथ ही गोरखपुर, रायपुर में ज्यादातर जगहों पर रावण दहण शाम 7.30 बजे होन की उम्मीद है. इसके अलावा देश के अलग-अलग हिस्सों में रावण दहन को लेकर तैयारियां पूरी हो तुकी है.


देश में मशहूर दशहरा
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू, छत्तीसगढ़ के बस्तर, कर्नाटक के मैसूर, राजस्थान के कोटा और आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा का दशहरा देशभर में प्रसिद्ध है. ऐसे में इसको देखने के लिए लोग काफी उत्सुक है. कई लोग कार्यक्रम स्थल पहुंचे हैं तो कुछ लोग टीवी या अन्य माध्यमों से इसे देख रहे हैं. 


कर्नाटक का मैसूर शहर मंगलवार को विजयादशमी के अवसर पर शानदार शोभायात्रा भी निकली जो 10 दिवसीय विश्व प्रसिद्ध ‘मैसूर दशहरा’ समारोह के भव्य समापन का भी प्रतीक है.  यह उत्सव 15 अक्टूबर को चामुंडी पर्वत पर शुरू हुआ था. 


इनपुट भाषा से भी.


 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.