Dussehra 2023: आतंकी धमकी के बीच हाई अलर्ट पर मैसूर, दशहरे के मौके पर आज एयर शो, 3500 पुलिसकर्मी तैनात
Mysuru Air Show: मैसूर के बन्नी मंटप स्टेडियम में आज शाम 4 बजे एयर शो होने जा रहा है, जिसके चलते कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. पुलिस ने इस बात की जानकारी दी.
Dussehra Festival 2023: देशभर में दशहरे के त्योहार को लेकर तैयारियां जोरो पर हैं. वहीं कर्नाटक के मैसूर में कथित तौर पर आतंकी धमकी के बीच पुलिस हाई अलर्ट पर है. यहां आज यानी सोमवार (23 अक्टूबर) को 4 बजे एयर शो होने जा रहा है, जिसमें कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया भी शामिल हो सकते हैं. इससे पहले रविवार को बन्नी मंटप स्टेडियम में एयर शो रिहर्सल किया गया. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि एयर शो और दशहरा त्योहार के मद्देनजर मैसूर में 3500 पुलिसकर्मी तैनात किए जा रहे हैं.
सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस हाई अलर्ट पर
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस को केंद्रीय खुफिया विभाग से जानकारी मिली है कि करीब 70 संदिग्ध आतंकियों ने फर्जी पासपोर्ट का इस्तेमाल कर देश में घुसपैठ की है. यही वजह है कि सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस हाई अलर्ट पर है. पुलिस ने बताया कि सभी जगहों की मॉनिटरिंग की जा रही है, चाहे वो होटल्स या होम स्टे क्यों न हो. किसी अन्य राज्य से मैसूर आने वाले लोगों की भी जांच की जा रही है ताकि कोई अनहोनी न हो.
आज शाम 4 बजे से शुरू होगा एयर शो
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मैसूर में दशहरे के त्योहार पर हर साल 1700 से 2000 तक पुलिस अधिकारी तैनात किये जाते हैं. आज भी दशहरा के चलते पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है और 3500 पुलिस अधिकारी को तैनात किया जा रहा है. वहीं पुलिस अधिकारी ने धमकी के बारे में कोई बात नहीं की. मालूम हो कि मैसूर में होने वाला दशहरा अपनी अलग छाप बनाए हुए है. इसे देखने के लिए दुनियाभर से पर्यटक आते हैं. मैसूर के दशहरे में 10 दिनों तक खास लाइटिंग होती है. इसके अलावा आज शाम 4 बजे होने जा रहे एयर शो के लिए लोगों में उत्साह बना हुआ है.
यह भी पढ़ें:-