Dussehra LIVE Updates: देशभर में मनाया जा रहा है सत्य की असत्य पर जीत का पर्व दशहरा, राजनाथ ने DRDO में की शस्त्र पूजा
Dussehra LIVE Updates: आज पूरा देश सत्य की असत्य पर जीता का महापर्व दशहरा मना रहा है. सुबह को घरों में दशहरे का पूजन किया गया वहीं शाम को विभिन्न रामलीला के समापन के साथ रावण दहन का कार्यक्रम होगा.
LIVE
Background
Dussehra LIVE Updates: आज पूरा देश सत्य की असत्य पर जीता का महापर्व दशहरा मना रहा है. इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत देश के तमाम वरिष्ठ नेताओं ने शुभकामनाएं दी हैं. सुबह को घरों में दशहरे का पूजन किया गया वहीं शाम को विभिन्न रामलीला के समापन के साथ रावण दहन का कार्यक्रम होगा. दशहरा से जुड़ी लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें एबीपी न्यूज़ के साथ.
पीएम मोदी ने क्या कहा है?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘’विजयादशमी के पावन अवसर पर आप सभी को अनंत शुभकामनाएं.’’
अमित शाह ने क्या कहा है?
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, ‘’समस्त देशवासियों को ‘विजयादशमी’ की हार्दिक शुभकामनाएं. अधर्म, अन्याय, असत्य व अत्याचार पर धर्म, न्याय, सत्य और सदाचार की शाश्वत जीत का यह पर्व सभी को अपने अंदर की बुराइयों को त्याग कर मानवता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है. प्रभु श्री राम सभी का कल्याण करें. जय श्री राम.’’
योगी आदित्यनाथ ने क्या कहा है?
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया है, ‘’असत्य पर सत्य, अधर्म पर धर्म और बुराई पर अच्छाई की विजय के प्रतीक महापर्व विजयादशमी की सभी प्रदेशवासियों व श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई. आइए, हम सभी अपने अंतस के राम को जागृत करें और समाज में व्याप्त सभी बुराइयों की समाप्ति हेतु संकल्पित हों. जय श्री राम.’’
देशभर में मनाया जा रहा है दशहरे का त्योहार
आज देशभर में दशहरे का त्योहार मनाया जा रहा है. सुबह घरों में दशहरे का पूजन किया गया. वहीं शाम को विभिन्न रामलीला के समापन के साथ रावण दहन का कार्यक्रम होगा. रावण दहन को भारतीय परंपरा में बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में देखा जाता है और हर साल विजयादशमी के दिन देश के अलग-अलग हिस्सों में रावण दहन किया जाता है.
यह भी पढ़ें-
Mohan Bhagwat On Population: आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने कहा- बढ़ती आबादी से देश में कई परेशानी, जनसंख्या नीति पर दोबारा विचार की जरूरत
Poonch Encounter: जम्मू कश्मीर के पुंछ में सेना का ऑपरेशन जारी, एक JCO शहीद, आर्मी के 2 जवान गंभीर रूप से घायल
रक्षा मंत्री राजनाथ ने DRDO में की शस्त्र पूजा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज विजयदशमी के पावन पर्व के मौके पर आज नई दिल्ली में डीआरडीओ परिसर में 'शस्त्र पूजा' की. इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि कोई भी सुधार, एक सतत प्रक्रिया है जो समय के साथ लगातार चलता रहता है. सुधार कोई गंतव्य न होकर एक सफ़र है, जिसे हम अपने, अपने समाज और राष्ट्र के हित में तय करते हैं. इस पर्व के हर वर्ष मनाए जाने के पीछे यही उद्देश्य रहता है. आज, उसी सुधारात्मक परिवर्तन के क्रम में 7 नई DPSUs (MIL, AVANI, AWE, TCL, YIL, IOL, GIL) को राष्ट्र को समर्पित किया जा रहा है. अपने नए उद्देश्यों को पाने के लिए ऐसे सुधार का इससे अच्छा अवसर शायद ही कोई और हो सकता था.
देश में शांति और समृद्धि लेकर आए दशहरा: नायडू
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने विजयादशमी की शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि यह त्योहार देश में शांति, सद्भाव और समृद्धि लेकर आएगा. उपराष्ट्रपति सचिवालय ने नायडू के हवाले से ट्वीट किया, ‘‘विजयादशमी के पावन पर्व पर मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. दशहरा का पर्व हमें याद दिलाता है कि हमें अपने भीतर की आसुरी शक्तियों से लगातार लड़ने और अच्छाई एवं सद्भाव को बल देने की आवश्यकता है. ईश्वर करें, यह उत्सव हमारे देश के लिए शांति, सद्भाव और समृद्धि लेकर आए.’’
देशभर में विजयदशमी की धूम
विजयदशमी के शुभ अवसर पर RSS के स्थापना दिवस के मौके पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने पथ संचालन कार्यक्रम में हिस्सा लिया. वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विजयदशमी के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में श्रीनाथजी का विशिष्ट पूजन एवं देव विग्रह का पूजन किया.
दशहरा के अवसर पर वित्तीय बाजार बंद रहेंगे
शेयर, सर्राफा, विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार सहित सभी प्रमुख वित्तीय बाजार शुक्रवार को दशहरा के अवसर पर बंद रहेंगे.
हम सभी अपने अंतस के राम को जागृत करें- सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया है, ‘’असत्य पर सत्य, अधर्म पर धर्म और बुराई पर अच्छाई की विजय के प्रतीक महापर्व विजयादशमी की सभी प्रदेशवासियों व श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई. आइए, हम सभी अपने अंतस के राम को जागृत करें और समाज में व्याप्त सभी बुराइयों की समाप्ति हेतु संकल्पित हों. जय श्री राम.’’
असत्य पर सत्य, अधर्म पर धर्म और बुराई पर अच्छाई की विजय के प्रतीक महापर्व विजयादशमी की सभी प्रदेशवासियों व श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 14, 2021
आइए, हम सभी अपने अंतस के राम को जागृत करें और समाज में व्याप्त सभी बुराइयों की समाप्ति हेतु संकल्पित हों।
जय श्री राम!