(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
आंधी-तूफान का कहर: धूल की चादर से ढंका दिल्ली का आसमान, यूपी में 13 लोगों की मौत
केन्द्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने दिल्ली एनसीआर में अगले तीन दिनों तक धूल का गुबार बरकरार रहने की आशंका जताई है.
नयी दिल्ली: दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आज धूल का गुबार छाया रहा. वहीं, देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में आई आंधी से 13 लोगों की मौत हो गई. केन्द्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने अनुमान जताया है कि अगले तीन दिनों तक दिल्ली में धुंध छाई रह सकती है. मंत्रालय के अनुसार दिल्ली के ऊपर छायी धूल भरी धुंध के लिये राजस्थान में आयी धूल भरी आंधी मुख्य वजह है. हवा की गुणवत्ता गंभीर स्तर से नीचे चली गई है.
राजस्थान में आई धूल भरी आंधी का शिकार हुई राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पड़ोसी राज्य यूपी में आंधी-तूफ़ान में 10 लोगों की मौत हो गई है. राज्य के कई इलाक़ों में देर रात धूल भरी आंधी चली. सेंट्रल और यूपी के पूर्वांचल में जान माल के तबाही की ख़बर है. अकेले गोंडा जिले में तीन लोगों की मौत हो गई है. घर पर पेड़ गिर जाने से दो बच्चे उसमें दब कर मर गए. मौसम विज्ञान के पूर्वानुमान के बाद तूफान ने दस्तक दी थी.
अगले तीन दिनों तक दिल्ली में यह स्थिति बरकरार रहने की आशंका व्यक्त की गयी है. केन्द्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने इन दिनों दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ने को अस्वाभाविक बताते हुये कहा कि इसकी मुख्य वजह राजस्थान में आई धूल भरी आंधी है जिसके कारण दिल्ली एनसीआर में हवा के कम दबाव का क्षेत्र बनने की वजह से हवा में मिले धूलकण जमीन से कुछ ऊंचाई पर जमा हो जाते हैं. इस दौरान बारिश की भी कोई संभावना नहीं जताई गई है.
अगले तीन दिनों तक बने रहेंगे ऐसे ही हालात इस साल भी 10 से 12 जून के बीच राजस्थान की धूल भरी आंधी का रुख दिल्ली की ओर रहा जिसकी वजह से यह स्थिति पैदा हुयी है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के हवाले से मंत्रालय ने दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में अगले तीन दिनों तक धूल का गुबार बरकरार रहने की आशंका जताई है. केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने राज्य यूनिट के माध्यम से स्थानीय यूनिटों और निर्माण क्षेत्र से जुड़ी एजेंसियों से लगातार पानी का छिड़काव करने को कहा है जिससे धूल को उड़ने से रोका जा सके.
साथ ही, दिल्ली के मुख्य सचिव को इस दिशा से जुड़ी सभी एजेंसियों को आवश्यक दिशानिर्देश जारी करने को कहा है. इस बीच, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने स्थिति से निपटने के लिये इससे जुड़े विभागों के साथ बैठक कर स्थिति से निपटने के लिये वायु प्रदूषण रोधी कदम उठाने को कहा है. साथ ही लोगों को अधिक समय तक खुले में निकलने से बचने का भी परामर्श जारी किया है.
लोगों की मॉर्निंग वॉक पर लगा धूल का ग्रहण ऐसे मौसम की वजह से राष्ट्रीय राजधानी में मॉर्निंग वॉक करने वालों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. इंडिया गेट के पास मॉर्निंग वॉक करने आए एक परिवार के सदस्य का कहना है कि बीते दो-तीन दिनों से उन्हें हवा में मौजूद धूल की वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस आंधी में सांस लेना मुश्किल हो गया है.
राजपथ पर सुबह की सैर के लिए आने वाले लोगों ने कहा कि उनके लिए इंडिया गेट तक देख पाना मुश्किल हो रहा है. सुबह की ताज़ा हवा की आस में आये लोगों को दूषित हवा मिल रही है. लोगों ने कहा कि इस आंधी में सांस लेना मुश्किल हो रहा है. कुछ लोगों ने आंखों में जलन की शिकायत की तो कुछ ने मजबूरी में आंखों में चश्मा लगाने की बात कही. अस्थमा वालों को भी खासी दिक्कत हो रही है.
दिल्ली के फेसम लोधी गार्डन में टहलने आये लोगों ने भी धूल भरी आंधी की शिकायत की. यहां भी लोगों ने बताया कि सांस लेने में काफी दिक्कत आ रही है. एक शख्स ने बताया कि धूल आंख नाक में घुस जाती है, कपड़े गंदे हो जाता हैं और आंखों में लगातार जलन हो रही है.
दो महीने में आंधी-तूफान ने कई बार मचाई यूपी में तबाही आपको बता दें कि पिछले दो महीनों में आंधी और तूफ़ान ने कई बार यूपी में तबाही मचाई है. 2 मई को जान माल की सबसे अधिक तबाही हुई थी, जब अकेले आगरा में 43 लोगों की जान चली गई थी. सीएम योगी आदित्यनाथ को कर्नाटक का चुनाव प्रचार छोड़ कर यूपी लौटना पड़ा था. आंधी, तूफ़ान और बारिश से अब तक क़रीब 150 लोगों की जानें जा चुकी हैं. 8 मई को धूल भरी आंधी चलने से 11 लोगों की मौत हो गई थी.
इस वीडियो में देखें कैसे सांस लेने के लिए जूझ रही है दिल्ली
अन्य प्रमुख ख़बरें राहुल गांधी ने दी इफ्तार पार्टी, कार्यकर्ता की पहनाई टोपी दो सेकेंड में ही उतारी अटल जी की सेहत में हो रहा है सुधार, कुछ दिनों में मिल सकती है अस्पताल से छुट्टी राहुल ने पहले पूछा- क्या आपने पीएम मोदी का फिटनेस वीडियो देखा? फिर ठहाका लगाकर बोले- 'विचित्र' कांग्रेस या आरजेडी, लड़ूंगा पटना साहिब से ही, तेजस्वी की इफ्तार पार्टी में बोले शत्रुघ्न सिन्हा दिल्ली-एनसीआर ने ओढ़ी धूल की चादरः अगले 2 दिन बारिश की संभावना नहीं