Delhi University Election 2023: दिल्ली यूनिवर्सिटी चुनाव के लिए एबीवीपी (ABVP) ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया, जिसमें 20 मुद्दों को उठाया गया है. यह मेनिफेस्टो यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं से बात करके बनाया गया है.


एबीवीपी की ओर से बताया गया कि इसके लिए हजारों सुझाव लिए गए, तब इस घोषणा पत्र पर पहुंचे हैं. खासतौर से वूमेन मेनिफेस्टो इसमें अलग से जारी किया गया है, जिसमें दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्राओं के बीच 'मिशन स्वाभिमान' चलाया. इस मिशन के तहत करीब 18000 सुझाव आये उसके बाद यह मेनिफेस्टो जारी किया गया है. 


दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र संघ चुनाव में ABVP के मुद्दे



  • पूरी दिल्ली यूनिवर्सिटी में एक कोर्स एक फीस

  • यूनिवर्सिटी के लिए स्पेशल बस

  • डीयू छात्रों के लिए मेट्रो रियायती पास

  • एससी-एसटी, ओबीसी छात्रवृत्ति में बढ़ोतरी

  • सभी छात्रों के लिए सप्लीमेंट्री परीक्षा

  • प्रत्येक कॉलेज में एक गर्ल्स हॉस्टल अवश्य होना चाहिए

  • छात्रावासों में अधिकतम छात्रों को समायोजित करने के लिए नए छात्रावासों का निर्माण किया जाना चाहिए

  • सभी छात्रों के लिए उनकी प्रशासनिक और शैक्षणिक आवश्यकता के लिए एकल डैशबोर्ड

  • कॉलेज और हॉस्टल परिसर में मुफ्त वाई-फाई

  • सभी परिसरों में 24x7 स्वास्थ्य केंद्र

  • स्वास्थ्य केंद्र में पूर्णकालिक स्त्री रोग विशेषज्ञ और मनोवैज्ञानिक

  • 24x7 लाइब्रेरी में रीडिंग रूम और ई-लाइब्रेरी की सुविधा

  • उचित खेल सुविधाएं, पोषण विशेषज्ञ और खेल छात्रों के लिए विशेष आहार

  • दिव्यांग छात्र के लिए सुलभ बुनियादी ढांचा सहायक प्रौद्योगिकी उपलब्ध कराई जाएगी

  • कॉलेज के छात्रों को सीखने के साथ-साथ कमाई के अवसर और उद्यमशीलता पारिस्थितिकी तंत्र प्रदान करना चाहिए

  • सभी कॉलेजों में एक कार्यात्मक आईसीसी और कॉर्पोरेट कनेक्ट सेंटर सुनिश्चित करना

  • सभी कॉलेजों और गर्ल्स हॉस्टलों में कार्यात्मक सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीनें हो.

  • डीयू के ईस्ट और वेस्ट कैंपस की स्थापना होनी चाहिए

  • ट्रांसजेंडर छात्रों को यूनिवर्सिटी में अध्ययन के लिए प्रोत्साहित करने हेतु विशेष छात्रवृत्तियां

  • यूनिवर्सिटी से डीयू में पूर्ण विकसित माइंडफुलनेस सेंटर की मांग


कौन-कौन हैं एबीवीपी के उम्मीदवार


एबीवीपी से दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के लिए अध्यक्ष पद पर तुषार ढेढा उम्मीदवार हैं. उन्होंने सत्यवती कॉलेज से ग्रेजुएशन किया और फिलहाल बौद्ध अध्ययन में एमए की पढ़ाई कर रहे हैं. वह 2015 में एवीबीपी से जुड़े थे. उपाध्यक्ष पद के लिए सुशांत धनखड़ उम्मीदवार हैं, जो राज्य स्तरीय शूटिंग चैंपियन है और बौद्ध अध्ययन में एमए की पढ़ाई कर रहे हैं.


सचिव पद के लिए महिला कैंडिडेट अपराजिता चुनाव लड़ रही हैं. वह भी बौद्ध अध्ययन में एमए की पढ़ाई कर रही हैं. ज्वाइंट सेक्रेटरी पद के उम्मीदवार सचिन बंसल हैं वह भी बौद्ध अध्ययन में एमए की पढ़ाई कर रहे हैं. आगामी 22 सितंबर को दिल्ली यूनिवर्सिटी में छात्र संघ का चुनाव होना है, जिसके लिए कई सारे छात्र संगठन एबीवीपी, एनएसयूआई, आईसा और एसएफआई चुनावी मैदान में हैं. 


ये भी पढ़ें:  Parliament Special Session: आप मुझे बड़ी सजा देते हैं... आज आप भटके हुए हैं.... तो आप इस कुर्सी पर बैठ जाइए... खरगे-धनखड़ की बहस में कूदे जयराम रमेश