DUSU election results 2018: अध्यक्ष और सचिव सीट पर NSUI, दो सीटों पर ABVP आगे
DUSU election results 2018: दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनावों की काउंटिंग एक बार फिर से जारी है. 20 राउंड के बाद अध्यक्ष और सचिव पद पर NSUI आगे है.
नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनावों (DUSU elections results 2018) की काउंटिंग एक बार फिर से जारी है. 20 राउंड के बाद अध्यक्ष और सचिव पद पर NSUI आगे है. अध्यक्ष पद पर NSUI 500 और सचिव पद पर 950 वोटों से आगे है. वहीं उपाध्यक्ष सीट पर 4500 वोटों से और संयुक्त सचिव सीट पर करीब 1000 वोटों से ABVP के उम्मीदवार आगे हैं.
रिजल्ट को लेकर कैंपस में छात्रों के बीच गहमागहमी का माहौल है. ABVP और NSUI उम्मीदवारों/नेताओं के बीच मारपीट भी हुई है. काउंटिंग स्थल से मीडिया को दूर रखा गया है.
ईवीएम में खराबी के आरोपों के बाद मतगणना को पहले एक घंटे के लिये रोका गया, हालांकि छात्रों की आपत्ति के बाद निर्वाचन अधिकारियों ने मतगणना को स्थगित करने का फैसला किया. डूसू (DUSU) चुनावों के एक निर्वाचन अधिकारी ने कहा, ‘‘हमनें खराब ईवीएम को सुधारने और मतगणना को फिर से शुरू करने का प्रस्ताव दिया था लेकिन छात्र इसके लिये तैयार नहीं थे. इसके बाद मतगणना को स्थगित करने का फैसला लिया गया.’’
मतगणना के शुरुआती रूझानों में कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई अध्यक्ष पद की दौड़ में आगे चल रही थी जबकि उपाध्यक्ष पद पर बीजेपी से संबद्ध एबीवीपी का उम्मीदवार आगे था.
एनएसयूआई की मांग नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के रॉकी तूसीद ने कहा, ‘‘केंद्र सरकार के कहने पर चुनाव कराए जा रहे हैं. ईवीएम से छेड़छाड़ की गई. हम फिर से चुनाव चाहते हैं.’’
एबीवीपी की मांग अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के शक्ति सिंह ने कहा, ‘‘सिर्फ एक ईवीएम खराब थी और इसे ठीक किया जा सकता था. हम चाहते हैं कि मतगणना फिर से शुरू हो. क्योंकि हम सभी सीटों पर आगे थे इसलिये विपक्षी दल नए सिरे से चुनाव की मांग कर रहे हैं.’’ दोनों समूहों के समर्थकों ने दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और मतगणना स्थल के अंदर हंगामा किया.