नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ ने MyNEP प्रतियोगिता के सम्बन्ध में जनरल बॉडी मीटिंग का आयोजन किया. यह प्रतियोगिता हाल के समय में ऑनलाइन माध्यम की सबसे बड़ी प्रतियोगिता है. दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ आधिकारिक तौर पर इस प्रतियोगिता के लिए साझेदार की भूमिका में रहेगा.
इसका उद्घाटन केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने किया. प्रतियोगिता का आयोजन 25 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विद्या भारती के राष्ट्र स्तरीय एवं व्यापक NEP जागरूकता अभियान के तहत डूसू के साथ सहभागिता में किया जा रहा है, जिसमें 13 भाषाओं और विभिन्न श्रेणियों के पुरस्कारों को सम्मिलित किया गया है.
डूसू की जनरल बॉडी मीटिंग में छात्रों से संवाद का आकर्षक सत्र रहा, जिसमें छात्रों के साथ नई शिक्षा नीति पर लंबा विचार विमर्श किया गया. जिससे की वर्तमान शिक्षा के प्रारूप में बदलाव लाने के कई विचार सामने आये.
डूसू अध्यक्ष अक्षित दहिया ने कहा, "नई शिक्षा नीति शिक्षा के प्रारूप में नव प्रवर्तनशील बदलावों को लाने वाला सुधारात्मक कदम है और छात्र इस प्रतिष्पर्धा में भाग लेकर इस नयी नीति के बारे में अधिक से अधिक जागरूकता प्राप्त कर सकते है. डूसू ने इस बैठक का आयोजन किया, जिससे छात्रों को शिक्षा के प्रति जागरूकता के लिए प्रोत्साहित किया जा सके."