Dwarka Expressway: देश की राजधानी दिल्ली और हरियाणा के गुरुग्राम के बीच सफर अब आसान होने वाला है. ऐसा इसलिए क्योंकि आज यानी सोमवार (11 मार्च, 2024) को प्रधानमंत्री ऐतिहासिक द्वारका एक्सप्रेसवे के हरियाणा खंड का उद्घाटन करेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि पीएम की इस सौगात के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर दिल्ली-गुरुग्राम के बीच लोग जाम से बच सकेंगे. वहां ट्रैफिक को सुचारू करने और भीड़भाड़ को कम करने में मदद मिलेगी.


यह दिल्ली में इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट और गुरुग्राम बाइपास से सीधी कनेक्टिविटी मुहैया कराएगा. 8 लेन वाले द्वारका एक्सप्रेस-वे का 19 किमी लंबा हरियाणा खंड लगभग 4,100 करोड़ रुपए की लागत से बना है. इस परियोजना में 10.2 किमी लंबे दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर से बसई रेल-ओवर-ब्रिज (आरओबी) और 8.7 किमी लंबे बसई रेल-ओवर-ब्रिज (आरओबी) से खेड़की दौला तक के 2 पैकेज शामिल हैं.


द्रारका एक्सप्रेसवे की क्या है खासियत? जानिए


खास बात है कि यह देश का पहला सिंगल पिलर एक्सप्रेसवे है, जिसकी मदद से जाम में फंसने वालों को बड़ी राहत मिलेगी. एक्सवेसवे के जरिए दिल्ली और गुरुग्राम का सफर सिर्फ 25 मिनट में पूरा किया जा सकेगा, जबकि मानेसर से सिंघु बॉर्डर तक पहुंचने में लगभग 45 मिनट लगेंगे.


112 राष्ट्रीय राजमार्ग प्रोजेक्ट्स की होनी है शुरुआत


पीएम मोदी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में होने वाले इस कार्यक्रम के दौरान देशभर में 1 लाख करोड़ रुपए की लागत वाले 112 राष्ट्रीय राजमार्ग प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. आधिकारिक बयान के अनुसार, पीएम जिन और अहम प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे उनमें दिल्ली में नांगलोई-नजफगढ़ रोड से सेक्टर 24 द्वारका खंड तक 9.6 किमी लंबी 6 लेन वाली शहरी विस्तार रोड-2 है.


यूपी से लेकर आंध्र तक को मिलेगी पीएम मोदी से सौगात


बयान में यह भी बताया गया कि पीएम मोदी यूपी में लगभग 4,600 करोड़ रुपए की लागत से विकसित लखनऊ रिंग रोड के 3 खंड और आंध्र प्रदेश में लगभग 2,950 करोड़ रुपए की लागत से विकसित राष्ट्रीय राजमार्ग-16 का आनंदपुरम-पेंडुर्थी-अनकापल्ली खंड का भी उद्घाटन करेंगे.


हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक को क्या मिलेगा प्रधानमंत्री से? 


जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरान हिमाचल प्रदेश में लगभग 3,400 करोड़ रुपए की लागत वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-21 के किरतपुर-से-नेरचौक खंड का भी उद्घाटन करेंगे. वह इसके अलावा कर्नाटक में 2,750 करोड़ रुपए की लागत वाले डोबास्पेट-हेस्कोटे खंड और देशभर के विभिन्न राज्यों में 20,500 करोड़ रुपए की लागत वाली 42 अन्य परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे. (पीटीआई-भाषा इनपुट्स के साथ)