Delhi Weather: दिल्ली में गर्मी तोड़ रही सारे रिकॉर्ड, इस बीच CJI चंद्रचूड़ ने किया कुछ ऐसा, लोग करने लगे- 'वाह-वाह'
DY Chandrachud: दिल्ली में चिलचिलाती गर्मी के कारण कई जगहों पर पावर कट और पानी की कमी हो गई है. ऐसे में इंसान के साथ-साथ पशु पक्षियों का भी जीना बेहाल हो गया है.
Delhi Weather: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी ने इंसान के साथ-साथ पशु पक्षियों का भी जीना बेहाल कर रखा है. दिल्ली में रिकॉर्ड उच्च तापमान दर्ज किये जाने की वजह से जारी भीषण गर्मी के मद्देनजर चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने मिसाल कायम करते हुए सुप्रीम कोर्ट परिसर में पक्षियों और छोटे जानवरों के लिए पर्याप्त पानी की व्यवस्था की है.
सुप्रीम कोर्ट के परिसर में पानी और खाद्यान्न से भरे बर्तन रणनीतिक रूप से रखे गए हैं, ताकि प्यासे और भूखे पक्षियों और गिलहरी जैसे छोटे जानवरों को चिलचिलाती गर्मी से कुछ राहत मिल सके.
पक्षियों के लिए निरंतर पानी की आपूर्ति करने के निर्देश
सुप्रीम कोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने पहले ही उन स्थानों की पहचान कर ली थी, जहां ऐसी सुविधाओं की व्यवस्था की जानी थी. अधिकारी ने कहा कि चीफ जस्टिस ने संबंधित अधिकारियों को इन स्थानों पर पानी और भोजन की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया.
दिल्ली के कई इलाकों में पानी की कमी
दिल्ली सहित देश के कई हिस्सों में गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. दिल्ली में तो बढ़ते तापमान और चिलचिलाती गर्मी के कारण कई जगहों पर पावर कट और पानी की कमी हो गई है. जैसे ही इन जगहों पर पानी का टैंकर आता है वैसे ही यहां लोगों की भीड़ जुट जाती है. मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार दिल्ली में अभी भीषण गर्मी की स्थिति बनी रहेगी.
दिल्ली में जारी रहेगा हीटवेव
उत्तर भारत लोग गर्मी से परेशान हैं तो वहीं पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश ने लोगों का जीन बेहल कर रखा है. पिछले 24 घंटों में पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय के अधिकतर जगहों पर भारी बारिश दर्ज की गई. इन जगहों पर अगले पांच दिनों तक भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी के अनुसार हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली के कई हिस्सों में अभी हीटवेव की स्थिति बनी रहेगी.