Electrice Bike: श्रीनगर स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत श्रीनगर स्मार्ट सिटी लिमिटेड (एसएससीएल) की ओर से कश्मीर में ई-बाइक सुविधा शुरू की जा रही है. ट्रैफिक जाम और भारी मात्रा में वाहनों के कारण श्रीनगर शहर में यात्रा करना थकाऊ होता जा रहा है और यह ई-साइकिल न केवल ट्रैफिक जाम को कम करेगी बल्कि लोगों को प्रकृति का आनंद लेने में भी मददगार साबित होगी. अधिकारियों ने फिलहाल 200 ई-बाइक देने का फैसला किया है. अगले कुछ दिनों में शहर की सड़कों पर ई-बाइक दौड़ती नजर आएंगी.
12 डॉकिंग स्टेशनों पर 50 ई-बाइक होगी लॉन्च
श्रीनगर स्थित स्टार्टअप, 'कर्व इलेक्ट्रिक' के सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक शेख यामीन ने बताया कि एसएससीएल के अधिकारियों को समझाने से लेकर इन ई-बाइक को कश्मीर के अनुकूल बनाने के पूरे विचार को धरातल पर उतारने में कई महीने लग गए. उन्होंने कहा, "शुरुआत में हम शहर के 12 डॉकिंग स्टेशनों पर 50 ई-बाइक लॉन्च करेंगे और कुछ ही हफ्तों में हम सुनिश्चित करेंगे कि उनमें से सभी 200 शहर की सड़कों पर उतरें."
ई बाइक की अधिकतम 25 किमी/घंटा है रफ्तार
डॉकिंग स्टेशन इस्लामिया कॉलेज, डलगेट, बॉटनिकल गार्डन, निशात, कश्मीर विश्वविद्यालय, इलाही बाग, सौरा, टीआरसी, कोठी बाग, राज बाग, सनत नगर, बेमिना सहित अन्य स्थानों पर स्थापित किए जा रहे हैं.
शेख यामीन ने बताया कि ई-बाइक जीपीएस से लैस है. ये अधिकतम 25 किमी/घंटा गति से दौड़ सकती है. बैटरी से चलने वाली ये साइकिल एक बार चार्ज करने पर 55 किलोमीटर तक चल सकती है. थ्रॉटल पर, इसकी गति 25km/hr है, लेकिन शहर में जिस तरह का ट्रैफिक है, उसे देखते हुए कोई भी औसतन 17km/hr पर चल सकता है.
ई बाइक पर 0.90 पैसे प्रति मिनट मात्र शुल्क
संचालकों के अनुसार कोई भी पहली बार अपना आधार कार्ड और फोन नंबर दिखाकर आने-जाने की सुविधा का लाभ उठा सकता है, इसके बाद उन्हें केवल अपने फोन नंबर का उपयोग करना होगा. ग्राहकों से 0.90 पैसे प्रति मिनट की दर से शुल्क लिया जाएगा और भुगतान ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड में डॉकिंग स्टेशन पर करना होगा. हालांकि, रात के दौरान, ई बाइक की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हमारे ई-ऑटो उन्हें उठा लेंगे.