National Voters day: आज से मिलेगी नई सुविधा, आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे Voter ID का PDF वर्जन
नेशनल वोटर्स डे के मौके पर केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने e-EPIC सुविधा लॉन्च की. अब कोई भी बिना किसी परेशानी के अपने मोबाइल फोन या पर्सनल कंप्यूटर पर वोटर आईडी की पीडीएफ कॉपी डाउनलोड कर पाएंगे. वहीं निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के अनुसार ई-वोटर आईडी कार्ड को डिजिटल लॉकर में भी सुरक्षित रख पाना संभव होगा.
सोमवार आनी आज ‘राष्ट्रीय वोटर डे’ के मौके पर इलेक्शन कमिशन ने e-EPIC की सुविधा शुरू कर दी है. इसका अर्थ है कि आप आज से घर बैठे अपने वोटर आईडी की पीडीएफ कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि नेशनल वोटर्स डे के मौके पर केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद इस सुविधा की शुरूआत की और पांच वोटर्स को इलेक्टर फोटो पहचान पत्र दिए.
ई-वोटर आईडी कार्ड को डिजिटल लॉकर में रखा जा सकता है सुरक्षित
इसे लॉन्च किए जाने के बाद अब कोई भी बिना किसी परेशानी के अपने मोबाइल फोन या पर्सनल कंप्यूटर पर वोटर आईडी की पीडीएफ कॉपी डाउनलोड कर पाएंगे. वहीं निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के अनुसार ई-वोटर आईडी कार्ड को डिजिटल लॉकर में भी सुरक्षित रख पाना संभव होगा. इसके साथ ही डिजिटल फॉर्मेट में भी इसे प्रिंट किया जा सकेगा. गौरतलब है कि निर्वाचन आयोग ने साल 1993 में मतदाता पहचान पत्र की शुरुआत की थी. ये डॉक्यूमेंट्स अब लोगों की पहचान और पते के लिए अहम दस्तावेज बन चुका है. गौरतलब है कि इ-इलेक्टर फोटो पहचान पत्र नॉन-एडिटेबल वर्जन में उपलब्ध होगा यानी इसे एडिट नहीं किया जा सकेगा.
लोग आसानी से वोटर आईडी कर सकते हैं डाउनलोड
चुनाव आयोग के अधिकारियों ने इस सुविधा को लेकर बताया है कि वर्तमान में वोटर आईडी की प्रिंटिंग और लोगों तक इसे पहुंचाने में वक्त लग जाता है. लेकिन इस सुविधा की शुरुआत हो जाने के बाद लोग आसानी से अपना मतदाता पहचान पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
e-EPIC नए वोटर्स को मिलेगा पहले
सभी नए वोटर्स जिन्होंने नवंबर-दिसंबर 2020 में कार्ड के लिए आवेदन किया है और जिनका मोबाइल नंबर भी दर्ज किया गया है, उन्हें e-EPIC पहले दिया जाएगा. उन्हें एक एसएमएस मिलेगा जिसकी मदद से वे 25 जनवरी से 31 जनवरी, 2021 के बीच डिजिटल वोटर आईडेंटिटी कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
e-EPIC कार्ड का फायदा
इस डिजिटल वोटर आइडेंटिटी कार्ड का ये फायदा होगा कि हर बार शहर या राज्य बदलने पर नया कार्ड बनवाने की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. सिर्फ पता बदलकर आप फ्रेश वर्जन डाउनलोड का इस्तेमाल कर सकेंगे. बता दें कि ये एक ‘राष्ट्र-एक इलेक्शन कार्ड’ कि दिशा में बड़ा कदम है.
ऐसे करें डाउनलोड
e-EPIC कार्ड पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध होगा. इस कार्ड को वोटर https://voterportal.eci.gov.in/और https://www.nvsp.in/वेबसाइट पर जाकर एक्सेस कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें
बंगाल पर सियासी घमासान जारी: सामना में शिवसेना ने BJP पर साधा निशाना, ममता को दी नसीहत
कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटे में आए 13203 नए केस, 131 की मौत, अब तक 16 लाख लोगों को लगी वैक्सीन