कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी को पूरी तरह से बंद करने की घोषणा की थी. दिल्ली में एक हफ्ते के लिए पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है. ये लॉकडाउन 26 अप्रैल को सुबह 5 बजे तक रहेगा. राजधानी में अस्पतालों में बढ़ते मरीजों की संख्या के चलते बेड नहीं मिलने की वजह से सीएम ने लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है और कहा 'सरकार आपका पूरा ध्यान रखेगी, हमने इस कठिन निर्णय को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया'. हालांकि लॉकडाउन के दौरान ई पास की मदद से बाहर निकला जा सकता है. इसके लिए ई पास बनवाने के लिए अप्लाई करना होगा.


कैसे बनवाएं पास?


लॉकडाउन के दौरान कई सेवाओं को छूट दी गई है. इनमें से कुछ सेवाओं के लिए ई पास जारी किया गया है. ई पास बनवाने के लिए www.delhi.gov.in पर जाकर ई पास के लिए अप्लाई करना होगा. दरअसल संबंधित जिले का डीएम ही ई पास को जारी करेगा. वहीं नाइट कर्फ्यू या वीकेंड कर्फ्यू के दौरान जारी ई पास भी मान्य होगा.


कहां नहीं है पास की जरूरत?


ई पास की जरूरत हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों या बस से जाने वाले यात्रियों को नहीं पड़ेगी. दिल्ली सरकार के जारी एक अधिसूचना में कहा गया है, हवाई अड्डों / रेलवे स्टेशनों / आईएसबीटी से आने वाले व्यक्तियों को टिकट के जरिए ही आने जाने की परमिशन मिलेगी. वहीं डॉक्टर, हेल्थ केयर स्टाफ, आवश्यक कर्मचारी, अधिकारी, पत्रकार, न्यायाधीश, सरकारी अधिकारी और राजनयिक अपने वैध आईडी प्रूफ को साथ में लेकर आ जा सकते हैं.


इसे भी पढ़ेंः


Delhi Lockdown LIVE: दिल्ली में बेड्स की संख्या बढ़ी, सिसोदिया बोले- 4-5 दिन में 2700 बेड और जुड़ेंगे


Horoscope Today 20 April 2021: इन 4 राशियों का धन और सेहत के मामले में रखना होगा ध्यान, सभी राशियों का जानें आज का राशिफल