India-Bangladesh Meeting: एस जयशंकर ने बांग्लादेशी समकक्ष से की मुलाकात, बैठक के बाद दोनों ने कही ये बात
7th Round of India-Bangladesh Joint Consultative Commission: दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात 7वीं भारत-बांग्लादेश संयुक्त सलाहकार आयोग की बैठक के मद्देनजर हुई है.
India-Bangladesh Meeting: भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने बांग्लादेश (Bangladesh) के विदेशमंत्री डॉ एके अब्दुल मोमेन (Dr. AK Abdul Momen) के साथ रविवार को मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात 7वीं भारत-बांग्लादेश संयुक्त सलाहकार आयोग की बैठक (7th Round of India-Bangladesh Joint Consultative Commission) के मद्देनजर हुई है. बैठक राजधानी दिल्ली में आयोजित की गई थी. भारत और बांग्लादेश के बीच संयुक्त सलाहकार आयोग (JCC) के 7वें दौर की बैठक हुई.
भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बताया कि आज बांग्लादेश हमारा क्षेत्र में सबसे बड़ा विकासशील और ट्रेड भागीदार है. उन्होंने आगे कहा, "हमें इश बात की खुशी है कि बांग्लादेश का निर्यात इस साल दोगुना ज्यादा हुआ है.'
भारत बांग्लादेश के साथ अपने रिश्ते आगे बढ़ाना चाहता है
भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आगे कहा, 'हम बांग्लादेश के साथ नए क्षेत्र में अपने संबंधों को आगे बढ़ाना चाहते हैं जिसमें AI, साइबर सिक्योरिटी, स्टार्टअप, फिनटेक शामिल हैं. हम दोनों देशों के बीच रेलवे नेटवर्क को अपडेट करने के लिए काम कर रहे हैं.'
पिछले 50 सालों में दोनों देशों के बीच संबंध महान रहे
वहीं बांग्लादेश के विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमेन ने बताया, भारत बांग्लादेश का सबसे नजदीकी और सबसे महत्वपूर्ण पड़ोसी है. भारत और बांग्लादेश दोनों देशों ने क्षेत्र में सुरक्षा और स्थिरता का माहौल स्थापित किया है. पिछले 50 साल में भारत और बांग्लादेश के महान संबंध रहे हैं. बांग्लादेशी विदेशमंत्री ने आगे कहा, परन्तु अगले 50 साल में ये संबंध और बेहतर हो सकते हैं, इसके लिए हम संयुक्त तौर पर प्रयास कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः