Jaishankar Warns Pakistan: 'उरी और बालाकोट जैसा होगा हाल', जयशंकर की आतंकवाद पर पाकिस्तान को दो टूक; जानें इजरायल-ईरान पर क्या बोले
S Jaishankar: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आतंकवाद, इजरायल-ईरान विवाद पर खुलकर अपनी बात रखी. इस दौरान उन्होंने आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को भी आईना दिखाया.
S Jaishankar: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार (4, मई) को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पदभार संभालने के बाद पड़ोसी देश (पाकिस्तान) को संभालने के भारत के रुख में बदलाव आया है. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों के विपरीत अबकी मोदी सरकार ने उरी और बालाकोट जैसी कार्रवाई की.
जयशंकर ने कहा, ''जहां तक पाकिस्तान का सवाल है, सीमा पार आतंकवाद का इतिहास रहा है, लेकिन आप यह भी जानते हैं कि जब तक मोदी सरकार नहीं आई थी, हम इसे बर्दाश्त कर रहे थे. हम दूसरा गाल आगे कर रहे थे और कार्रवाई नहीं कर रहे थे. प्रधानमंत्री मोदी के आने के बाद चीजें बदल गई हैं. आपने उरी और बालाकोट देखा है. इसलिए हमने आज यह स्पष्ट कर दिया है कि सीमा पार पाकिस्तान से आने वाले आतंकवाद के किसी भी खतरे को भारत करारा जवाब देगा.''
इजरायल-ईरान तनाव पर क्या बोले जयशंकर
जयशंकर ने इजरायल-ईरान तनाव पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, "खाड़ी क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों की रक्षा करना और स्थिति को कम करने के लिए सैन्य और राजनयिक मोर्चे पर काम करने की भारत की जिम्मेदारी है. खाड़ी के पूरे क्षेत्र और पश्चिमी एशिया के कुछ हिस्सों में युद्ध की स्थिति और तनाव है. लगभग 90 लाख भारतीय नागरिक खाड़ी क्षेत्र में रहते हैं. यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम उनकी देखभाल करें. खाड़ी देशों के शासक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इतना महत्व देते हैं कि कोविड के दौरान उन्होंने भारतीयों को प्राथमिकता दी.''
खाड़ी देशों में भारत के 21 जहाज तैनात
उन्होंने आगे कहा कि अब 21 भारतीय नौसेना के जहाज इस क्षेत्र में तैनात किए गए हैं. उनका काम शांति बनाए रखना और व्यापारिक जहाजों की रक्षा करना है. राजनयिक क्षेत्र में जब दोनों पक्षों ने कुछ समय के लिए एक-दूसरे के साथ काम किया तो मैंने दोनों देशों के विदेश मंत्रियों से संपर्क किया. उन्होंने कहा कि मैंने उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश दिया कि दुनिया चाहती है कि वे युद्ध के साथ आगे न बढ़ें और उन्हें जिम्मेदारी से तनाव कम करना चाहिए और ऐसा ही हुआ.
जयशंकर ने UPA की नीतियों पर उठाए सवाल
विदेश मंत्री ने मुंबई के 26/11 के आतंकवादी हमलों पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों से निपटने के लिए एक देश में कोई नियम नहीं हो सकता. मुंबई में 26/11 के हमलों के बाद यूपीए सरकार ने कई दौर की चर्चा की और इस निष्कर्ष पर पहुंची कि पाकिस्तान पर हमला करने की कीमत उस पर हमला न करने की लागत से अधिक है. मुंबई जैसा कुछ होता है, अगर आप ऐसा नहीं करते हैं. आप अगली घटना को घटित होने से कैसे रोक सकते हैं.