S Jaishankar On Gujaratis: गुजरातियों से घिरे होने पर कैसा महसूस होता है, इस सवाल पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक दिलचस्प प्रतिक्रिया दी है. शनिवार (9 दिसंबर) को दुबई में भारतीय छात्रों और युवा पेशेवरों के साथ संवाद के दौरान जयशंकर ने कहा कि उन्हें गुजरातियों का साथ पसंद है क्योंकि उन्हें बहुत स्वाभाविक लगता है. बता दें कि जयशंकर गुजरात से ही राज्यसभा सांसद हैं.


क्या कहा विदेश मंत्री एस जयशंकर ने?


विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा, ''...मुझे यह पसंद है. मेरे लिए यह काफी दिलचस्प है. भारत में हर किसी देश के विभन्न हिस्सों से दोस्त होते हैं. बड़े होते हुए मेरे जीवन के विभिन्न चरणों में गुजरात या अन्य राज्यों के परिवारों से हमारे संबंध थे लेकिन जब मैं वहां चुनाव (राज्यसभा) के लिए गया... और उसके बाद मैं जाहिर तौर पर भारत के किसी भी अन्य राज्य की तुलना में वहां ज्यादा बार जाता हूं... मुझे यह बहुत स्वाभाविक लगता है.''


विदेश मंत्री ने कहा कि गुजराती शायद सभी भारतीयों में सबसे ज्यादा वैश्विक हैं. उन्होंने कहा कि उनमें (गुजरातियों में) एक निश्चित आत्मविश्वास और रवैया है.


'विदेश मंत्री का चुनाव भी गुजरात से किया जाना चाहिए'


जयशंकर ने कहा, ''उनके बीच एक बहुत मजबूत सामुदायिक भावना भी है. भारत में हर किसी के पास है लेकिन मुझे लगता है कि गुजरातियों के पास यह विशेष रूप से अच्छे तरीके से है... इसलिए मैं कहूंगा कि यह स्वाभाविक है कि विदेश मंत्री का चुनाव भी गुजरात राज्य की ओर से किया जाना चाहिए.''


विदेश मंत्री बोले- छात्रों और युवा पेशेवरों से बात करके खुशी हुई





विदेश मंत्री ने बाद में अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X से कार्यक्रम की कुछ तस्वीरे भी शेयर कीं और लिखा, ''आज दुबई में भारतीय छात्रों और युवा पेशेवरों के साथ बातचीत करके खुशी हुई. अमृतकाल में विकसित भारत के निर्माण में वे सबसे आगे रहेंगे. भारत में हो रहे परिवर्तनों और इसका देश और विदेश में भारतीयों के रोजमर्रा के जीवन पर पड़ रहे प्रभाव पर दृष्टिकोण साझा किया.''


यह भी पढ़ें- हमास को लेकर वायरल डॉक्यूमेंट पर व‍िदेश मंत्रालय ने दी सफाई, कहा- तकनीकी सुधार की जरूरत