काठमांडो: सिक्किम सेक्टर के डोकलाम इलाके में भारतीय और चीनी सैनिकों में गतिरोध के बीच विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शुक्रवार को भूटान के विदेश मंत्री दामचो दोरजी से मुलाकात. माना जा रहा है कि दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की.


दोनों नेता बहुक्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग के लिए बंगाल की खाड़ी पहल (बिम्सटेक) के सदस्य देशों से विदेश मंत्रियों की एक बैठक में हिस्सा लेने के लिए नेपाल आए हैं. बिम्सटेक दक्षिण एशिया और दक्षिण पूर्व एशिया के देशों का समूह है.  बांग्लादेश, भारत, म्यांमार, श्रीलंका, थाईलैंड, भूटान और नेपाल बिम्सटेक के सदस्य देश हैं.


विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बैठक की तस्वीर पोस्ट करते हुए ट्वीट किया, ‘‘एक करीबी मित्र एवं पड़ोसी के साथ वक्त. बिम्सटेक विदेश मंत्रियों की बैठक से इतर विदेश मंत्री ने भूटान के विदेश मंत्री दामचो दोरजी से मुलाकात की.’’





बहरहाल दोनों नेताओं के बीच क्या बातचीत हुई, इस बारे में अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया. यह बैठक डोकालाम में चल रहे मौजूदा गतिरोध की पृष्ठभूमि में हुई. डोकालाम भारत, चीन और भूटान के बीच संपर्क स्थल है.