सेहत की वजह से नहीं लड़ूंगी लोकसभा चुनाव, राजनीति से सन्यास को लेकर कभी नहीं कहा-सुषमा स्वराज
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने साफ किया है कि वह लोकसभा चुनाव सेहत की वजह से नहीं लड़ेंगी लेकिन उन्होंने कभी नहीं कहा कि वह राजनीति से सन्यास ले रही हैं.
नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने साफ किया है कि वह लोकसभा चुनाव सेहत की वजह से नहीं लड़ेंगी लेकिन उन्होंने कभी नहीं कहा कि वह राजनीति से सन्यास ले रही हैं. उन्होंने कहा,'' मैं जहां भी चुनाव अभियान के लिए गई हूं, मैंने कहा है कि कार्यक्रम बंद दरवाजों में होना चाहिए. धूल से बचना मेरे स्वास्थ्य के लिए जरूरी है और इसलिए मैंने कहा कि मैं अगले लोकसभा चुनाव में नहीं लड़ूंगी. लेकिन मैंने कभी नहीं कहा कि मैं राजनीति से सन्यास लूंगी.''
EAM Sushma Swaraj: Wherever I've gone for election campaigns, I've said the event should be in closed doors. Avoiding dust is a limitation of my health. And therefore, I said I won't fight next Lok Sabha elections. But I never said I will retire from politics pic.twitter.com/LXVwzu89CA
— ANI (@ANI) December 1, 2018
विदेश मंत्री ने आगे कहा,''मेरी सेहत अभी ठीक है लेकिन मैं लगातार सावधानियां बरत रही हूं. डॉक्टरों ने मुझे इंफेक्शन से बचने के लिए कहा है और धूल से दूर रहने के लिए कहा है. मुझे धूल से खुद का बचाव करना है. मैं कितनी भी कोशिश कर लूं चुनाव के दौरान धूल से दूर नहीं रह सकती''
बता दें कि कुछ दिन पहले मध्य प्रदेश के इंदौर में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करने के दौरान सुषमा स्वराज ने कहा था कि मैंने मन बनाया है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में मैं नहीं लड़ूंगी. उन्होंने अपने फैसले के लिए स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया था.
बता दें कि आज इससे पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने राहुल गांधी को उनके पीएम मोदी पर दिए गए बयान को लेकर निशाना साधा. विदेश मंत्री ने कहा कि क्या अब हमे राहुल गांधी से हिन्दू बनना सीखना होगा. कांग्रेस अध्य ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा थी पीएमो मोदी किसी की बात नहीं सुनते वह कैसे हिन्दू हैं?