Earthquake felt in Lahaul Spiti: हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में रविवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.4  मापी गई है. जमीन के भीतर इसकी गहराई लगभग 10 किलोमीटर थी. NCS के अनुआर, रात 1 बजकर 11 मिनट पर दो बार झटके महसूस किए गए थे. जिन लोगों ने इन झटकों को महसूस किया था, तो तुरंत ही अपने घर से बाहर आ गए थे.   


अभी तक किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की जानकारी नहीं हैं. बता दें कि लाहौल स्पीति जिला भूकंप की दृष्टि से अति सवेंदनशील इलाके में आता है. इसी वजह से यहां बार बार भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं.


 






एक महीने पहले भी आया था भूकंप 


एक महीने पहले भी हिमाचल प्रदेश के कन्नौर जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. उस समय रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.4  मापी गई थी. जमीन कोई अंदर इसकी गहराई 19 KM थी. हालांकि बहुत से लोग इसे महसूस नहीं कर पाए थे.   


मध्य प्रदेश के खंडवा में भी महसूस किए गए थे झटके 


इससे पहले मध्य प्रदेश के खंडवा में 21 जून की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इसकी तीव्रता 3.6 मापी गई थी. इसका केंद्र जमीन के 10 किमी अंदर था. यहां पर सुबह  9:05 बजे लोगों को भूकंप के झटके लगे थे. 


 





यह भी पढ़ें: NEET Paper Leak: NEET पेपर लीक में गुजरात-बिहार के बाद अब महाराष्ट्र कनेक्शन, हिरासत में लिए गए 2 टीचर