Earthquake Alert: 'भारत में आ सकता है बड़ा भूकंप', NGRI चीफ ने चेताया- हर साल 5 सेमी तक मूव हो रही टेक्टोनिक प्लेट
Earthquake In India: भारत में भूकंप का खतरा बढ़ता जा रहा है. विशेषज्ञों का कहना है कि तुर्किए की तीव्रता वाला भूकंप भारत में भी आ सकता है. भारतीय टेक्टोनिक प्लेट लगातार मूव कर रही है.
![Earthquake Alert: 'भारत में आ सकता है बड़ा भूकंप', NGRI चीफ ने चेताया- हर साल 5 सेमी तक मूव हो रही टेक्टोनिक प्लेट Earthquake Alert for India NGRI chief warns tectonic plate moving up to 5 cm every year Turkiye Earthquake Alert: 'भारत में आ सकता है बड़ा भूकंप', NGRI चीफ ने चेताया- हर साल 5 सेमी तक मूव हो रही टेक्टोनिक प्लेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/22/d9ec651e5dc9988358ef23b13c11b6781677046179723457_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India Earthquake Alert: हाल ही में तुर्किए और सीरिया में आए भूकंप ने भारी तबाही मचाई. हजारों लोगों की जान गई और लाखों लोग बेघर हो गए. वहीं अब भारत में भी ऐसे ही भूकंप का खतरा मंडरा रहा है. एक प्रमुख मौसम वैज्ञानिक और भूवैज्ञानिक विशेषज्ञ ने चेतावनी दी है कि भारतीय टेक्टोनिक प्लेट हर साल लगभग 5 सेमी हिल रही है, जिससे हिमालयी धरती में तनाव पैदा हो रहा है. एक्सपर्ट की मानें तो आने वाले दिनों में बड़े भूकंप की संभावना बढ़ रही है.
मंगलवार (21 फरवरी) को एएनआई से बात करते हुए हैदराबाद स्थित नेशनल जियोफिजिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (NGRI) के मुख्य वैज्ञानिक और भूकंपविज्ञानी डॉ. एन पूर्णचंद्र राव ने कहा, "पृथ्वी की सतह में विभिन्न प्लेटें शामिल हैं, जो लगातार हिल रही हैं. भारतीय टेक्टोनिक प्लेट भी 5 सेमी प्रति वर्ष मूव कर रही है. इसके परिणामस्वरूप आने वाले दिनों में भूकंप की संभावना बढ़ गई है."
'उत्तराखंड में 18 सिस्मोग्राफ स्टेशन हैं'
NGRI के चीफ साइंटिस्ट ने कहा, "हमारे पास उत्तराखंड में 18 सिस्मोग्राफ स्टेशनों का एक मजबूत नेटवर्क है. इस क्षेत्र को हिमाचल और नेपाल के पश्चिमी हिस्से के बीच भूकंपीय अंतराल के रूप में संदर्भित किया जाता है, जिसमें उत्तराखंड भी शामिल है."
धर्मशाला और आंध्र प्रदेश में भूकंप
बता दें कि सोमवार रात 10.38 पर धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश) से 56 किलोमीटर उत्तर में 3.6 तीव्रता का भूकंप आया था. ये जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने दी. एजेंसी ने कहा कि भूकंप का केंद्र पृथ्वी की सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में था. इसी के साथ, 19 फरवरी को आंध्र प्रदेश के एनटीआर जिले के नंदीगामा शहर में भी भूकंप आया था. यहां भी कोई जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)