नई दिल्लीः देशभर में मंगलवार को 26 जनवरी के दिन गणतंत्र दिवस की धूम देशभर में देखने को मिली. इसी बीच देश के दो अलग-अलग प्रदेशों में भूकंप के झटके भी महसूस किए गए. सबसे पहले लद्दाख में दोपहर को और महाराष्ट्र के पुणे में शाम को भूकंप के झटके महसूस किए गए.


नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी के मुताबिक लद्दाख में मंगलवार को दोपहर में 12 बजकर 48 मिनट पर रिक्टर स्केल पर 3.6 की तीव्रता का भूंकप आया. वहीं महाराष्ट्र के पुणे में भी 2.6 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया. पुणे में भूकंप के झटके शाम को 07 बजकर 28 मिनट पर महसूस किए गए.





भुकंप में नहीं हुआ कोई नुकसान


हालांकि इन दोनों ही भूकंप से किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है. लद्दाख में अक्सर ही भूकंप के झटके महसूस किए जाते रहे हैं. वता दें कि इससे पहले भी बीते साल 19 अक्टूबर को भूकंप के झटके महसूस किए गए उस समय भी इसकी तीव्रता 3.6 की थी.





लद्दाख में पहले भी आए भूकंप


इससे पहले लद्दाख के लेह में 6 अक्टूबर को 5.1 की तीव्रता वाला भूकंप महसूस किया गया. वहीं 2020 के 25 सितंबर को लद्दाख में 5.4 तीव्रता का भूकंप आ चुका है. फिलहाल अबतक के इन भूकंप के झटकों से किसी तरह के जान-नाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है.


इसे भी पढ़ेंः
किसान आंदोलन: दिल्ली पुलिस बोली- ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा में 86 जवान जख्मी



किसानों के ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा पर दिल्ली पुलिस की कार्रवाई, कई एफआईआर दर्ज किए