नई दिल्लीः राजस्थान और गुजरात में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक रात 10 बजकर 31 मिनट पर गुजरात के पालनपुर, बनासकांठा में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया है. इसके अलावा मिली खबरों के मुताबिक राजस्थान के माउंट आबू में भी भूकम्प के तेज झटके महसूस किए गए.


राजस्थान के माउंट आबू में भयभीत होकर लोग घरों से बाहर निकल गए. लोगों के घरों में लगे पंखे सहित छोटे मकानों में रखे बर्तन व अन्य चीजें हिलने लगीं. हालांकि फिलहाल किसी तरह की प्राथमिक स्तर पर दुर्घटना के या अप्रिय समाचार नहीं हैं जो राहत की बात है. इसके बाद बाहर काफी देर तक चर्चा का माहौल रहा.






मौसम विभाग के प्रभारी के अनुसार ये कंपन लगातार 20 सेकेंड तक महसूस किया गया. इस तरह के तेज झटके आना माउंट आबू के प्राकृतिक वातावरण के लिए चिंता का कारण माने जा रहे हैं. गुजरात के बनासकांठा के अलावा अरवल्ली, महिसागर, साबरकांठा और अहमदाबाद में भी भूकंप के झटके महसूस होने की खबरें हैं.


भूकंप के दौरान सतर्कता से जुड़ी कुछ जरूरी बातें:




  • अगर आप किसी इमारत के अंदर हैं तो फर्श पर बैठ जाएं और किसी मजबूत फर्नीचर के नीचे चले जाएं. यदि कोई मेज या ऐसा फर्नीचर न हो तो अपने चेहरे और सर को हाथों से ढंक लें और कमरे के किसी कोने में दुबककर बैठ जाएं.

  • अगर आप इमारत से बाहर हैं तो इमारत, पेड़, खंभे और तारों से दूर हट जाएं.

  • अगर आप किसी वाहन में सफर कर रहे हैं तो जितनी जल्दी हो सके वाहन रोक दें और वाहन के अंदर ही बैठे रहें.

  • अगर आप मलबे के ढेर में दब गए हैं तो माचिस कभी न जलाएं, न तो हिलें और न ही किसी चीज को धक्का दें.

  • मलबे में दबे होने की स्थिति में किसी पाइप या दीवार पर हल्के-हल्के थपथपाएं, जिससे कि बचावकर्मी आपकी स्थिति समझ सकें. अगर आपके पास कोई सीटी हो तो उसे बजाएं.

  • कोई चारा न होने की स्थिति में ही शोर मचाएं. शोर मचाने से आपकी सांसों में दमघोंटू धूल और गर्द जा सकती है.

  • अपने घर में हमेशा आपदा राहत किट तैयार रखें.