कश्मीर, दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके महसूस किए गए, अफगानिस्तान था केंद्र
Earthquake News: कश्मीर घाटी में शाम करीब 7:59 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. दिल्ली और आसपास के इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.
Earthquake In Delhi-NCR: दिल्ली-NCR और जम्मू-कश्मीर में गुरुवार (5 जनवरी) को भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं. कश्मीर (Kashmir) घाटी में शाम करीब 7:59 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान (Afghanistan) में हिंदू कुश क्षेत्र में रहा है. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.9 रही है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने कहा कि शाम 7:55 बजे 5.9 तीव्रता का भूकंप आया था. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद के 79 किमी दक्षिण में था और इसकी गहराई जमीन से 70.66 किमी नीचे थी.
इसके साथ-साथ दिल्ली और आसपास के इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. भारत, ताजिकिस्तान और अफगानिस्तान के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. वहीं पाकिस्तान के लाहौर और आसपास के इलाकों में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए हैं. भूकंप के केंद्र से पर उसकी गहराई ज़्यादा थी इस वजह से झटके इतनी दूर तक महसूस किए गए.
रविवार को भी हिली थी दिल्ली
इससे पहले रविवार को भी दिल्ली और आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. हालांकि, किसी के घायल होने या नुकसान की कोई खबर नहीं थी. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने कहा था कि रविवार सुबह दिल्ली और आसपास के इलाकों में झटके के साथ हरियाणा के झज्जर में 3.8 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था.
हरियाणा में था भूकंप का केंद्र
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने एक बयान में कहा था कि, "3.8 तीव्रता के भूकंप ने राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों में रात करीब 1.19 बजे झटका दिया. भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर में था और इसकी गहराई जमीन से 5 किमी नीचे थी." राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) देश में भूकंप गतिविधि की निगरानी के लिए भारत सरकार की नोडल एजेंसी है.
ये भी पढ़ें-
नए साल पर चौथी बार कांपी धरती, मेघालय में महसूस किए गए भूकंप के झटके