Earthquake In Afghanistan: अफगानिस्तान में एक बार फिर कांपी धरती, 4.7 तीव्रता के भूकंप के झटके
Earthquake In Afghanistan: अफगानिस्तान में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर उसकी भूकंप 4.7 तीव्रता मापी गई है.
Earthquake in Afghanistan: अफगानिस्तान में एक बार फिर भूकंप आया है. रिक्टर स्केल पर इसकी 4.7 तीव्रता मापी गई है. ये भूकंप अफगानिस्तान के फैजाबाद जिले में गुरुवार (9 मार्च) की सुबह 07:06 मिनट पर आया.
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी की रिपोर्ट के मुताबिक देर रात 7 मार्च को दोपहर 1 बजकर 40 मिनट पर काबुल में 4.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इससे पहले 2 मार्च को भी अफगानिस्तान के फैजाबाद में दोपहर में 4.1 तीव्रता का भूकंप आया था.
An earthquake with a magnitude of 4.7 on the Richter Scale hit 285km ENE of Fayzabad, Afghanistan today at 07:06 am IST: National Center for Seismology pic.twitter.com/KcAyVOTjlv
— ANI (@ANI) March 9, 2023
तुर्किए-सीरिया में आए भूकंप के बाद बैठा है डर
बीते एक माह पहले 6 फरवरी को तुर्किए-सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप के बाद से ही लोगों में भय का माहौल है. तुर्किए और सीरिया में आए भूकंप से 52 हजार लोगों की मौत हुई और इससे अकेले तुर्किए में 45 हजार से ज्यादा की मौतें हुईं.
भूकंप इतना तगड़ा था कि तुर्किए में गगनचुंबी इमारतें ताश के पत्तों की तरह ढ़ेर हो गई. विशेषज्ञों के मुताबिक तुर्किए में भूकंप से इतनी बड़ी विनाशलीला सौ सालों में पहली बार हुई है.
कच्छ में भी आया था भूकंप
भारत के अलग-अलग हिस्सों में भी बीते कुछ दिनों से भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं. बीते दिन बुधवार (8 मार्च) भूकंप की तीव्रता 3.3 मापी गई. भूकंप विज्ञान अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) ने यह जानकारी दी.
गांधीनगर स्थित आईएसआर द्वारा अपनी वेबसाइट पर साझा की गई जानकारी के अनुसार भूकंप के झटके तड़के तीन बजकर 42 मिनट पर महसूस किये गये और भूकंप का केंद्र कच्छ जिले के भचाऊ शहर से लगभग 10 किलोमीटर दूर उत्तर-पूर्वोत्तर (एनएनई) में 24.6 किमी की गहराई में स्थित था. भूकंप से किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है.
'राहुल गांधी देश की एकता के लिए बहुत खतरनाक', किरेन रिजिजू बोले- विदेशी नहीं जानते कि वो...