जिसने तुर्किए के भूकंप की तबाही से पहले ही की थी भविष्यवाणी, जानें भारत-पाक को लेकर क्या कहा था
Afghanistan Earthquake: तुर्किए में आए विनाशकारी भूकंप के बाद डच शोधकर्ता ने अफगानिस्तान में भूकंप की भविष्यवाणी कर दी थी.
Prediction Of Earthquake: अफगानिस्तान में मंगलवार हिंदुकुश (Hindukush) क्षेत्र में 6.5 तीव्रता का भूकंप (Earthquake) आया जिसके झटके पाकिस्तान (Pakistan) और भारत (India) तक महसूस हुए. अफगानिस्तान में भूकंप से 10 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं पाकिस्तान में 9 लोगों ने जान गंवाई है और 160 लोग जख्मी हुए हैं. वहीं, इस भूकंप की भविष्यवाणी डच शोधकर्ता (Dutch Researcher) ने पहले ही कर दी थी.
दरअसल, फरवरी महीने में तुर्किए-सीरिया में विनाशकारी भूकंप आया था जिसमें 50 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. इस भूकंप के ठीक बाद डच शोधकर्ता फ्रैंक होगरबीट्स (Frank Hogarbeats) ने घोषणा की थी कि अगला बड़ा भूकंप एशियाई देश में आएगा. एक वीडियो में फ्रैंक होगरबीट्स को एक बड़े भूकंप की भविष्यवाणी करते हुए देखा गया. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, मंगलवार रात का भूकंप सतह से 187 किमी नीचे उत्पन्न हुआ था.
क्या कुछ कहा था...?
होगरबीट्स ने कहा, एशियाई देश तुर्किए जैसे भूकंप या प्राकृतिक आपदाओं का सामना करेंगे. उनके मुताबिक, अगला भूकंप अफगानिस्तान से शुरू होगा और अंततः पाकिस्तान और भारत को पार करने के बाद हिंद महासागर में समाप्त होगा.
फ्रैंक ने भारत-पाक के बारे में क्या कहा था?
वीडियो क्लिप में होगरबीट्स को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि अगर हम वायुमंडलीय उतार-चढ़ाव को देखें तो ये क्षेत्र बढ़ी हुई भूकंपीय गतिविधि के लिए अगले शिकार हो सकते हैं. लेकिन साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि ध्यान रखें कि ये मोटे अनुमान हैं और सभी बड़े भूकंप पर्यावरण में अपना पदचिह्न नहीं छोड़ते हैं और न ही वे हमेशा अपनी घोषणा नहीं करते हैं.
उनका दावा था कि ये अनुमान अस्थायी हैं क्योंकि वायुमंडलीय उतार-चढ़ाव से सभी महत्वपूर्ण भूकंपों का पता नहीं लगाया जा सकता है. फ्रैंक होगरबीट्स सोलर सिस्टम ज्योमेट्री सर्वे (एसएसजीएस) नामक संस्थान में शोधकर्ता हैं.
यह भी पढ़ें.
Delhi-NCR Earthquake Memes: दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के बाद सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़