पोर्ट ब्लेयर: भूकंप के लिहाज से संवेदनशील अंडमान और निकोबार द्वीप में बृहस्पतिवार को 6 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया. भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना सेवा केंद्र (आईएनसीओआईएस) के निदेशक एसपीएस शेनोई ने बताया कि अंडमान निकोबार द्वीपसमूह के आसपास समुद्र के स्तर में कोई खास बढ़ोतरी नहीं देखी गई जिसकी वजह से सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई.


भूकंप सुबह आठ बजकर 43 मिनट पर आया और इसका केंद्र निकोबार द्वीप क्षेत्र में था. अधिकारियों ने बताया कि अभी भूकंप से जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. भूकंप के बाद लोग अपने-अपने घरों से निकलकर खुले मैदान की ओर भागने लगे.


इससे पहले पिछले साल गुजरात और जम्मू कश्मीर में भी लोगों को भूकंप के झटके लगे थे. झटका ज्यादा तेज न होने के कारण कुछ लोगों को पता भी नहीं चल पाया.


पिछले साल इंडोनेशिया के सुलावेसी द्वीप में आए ताकतवर भूकंप और इससे पैदा हुई सुनामी की चपेट में आने के कारण 400 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी. साल 2018 में इंडोनेशिया में आए भूकंप के कारण करीब 2800 लोगों की मौत हुई थी.


इंडोनेशिया: भूकंप से भारी तबाही, मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 832


5 मिनट में देखिए देश-दुनिया की 50 बड़ी खबरें