नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल, बिहार और असम के कुछ इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी, सिलीगुड़ी, कोलकाता, मालदा और अलीपुरदौर में झटके महसूस किए गए. वहीं बिहार के सीमांचल इलाके किशनगंज, पूर्णिया, भागलपुर, मुंगेर, कटिहार और अररिया में झटके महसूस किए गए. शुरुआती जानकारी के मुताबिक दोनों ही राज्यों में 25 से 30 सेकेंड तक झटके महसूस किए गए.


कोलकाता में लोग डर की वजह से एतिहातन घरों से बाहर निकल आए.रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.6 की मापी गई है. इस भूकंप का केंद्र असम के सपतग्राम में भूकंप का केंद्र बताया जा रहा है.  राहत की बात ये है कि अभी तक किसी भी नुकसान की कोई खबर नहीं आई है.