Delhi NCR Earthquake: तेज भूकंप के झटकों की चपेट में दिल्ली, इस्लामाबाद और काबुल, पाकिस्तान में 2 लोगों की मौत, 6 घायल
Earthquake in Delhi NCR: दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद, फरीदाबाद, चंडीगढ़, राजस्थान, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में करीब एक मिनट तक भूकंप के झटके महूसस किए गए.
Delhi NCR Earthquake: दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, राजस्थान समेत करीब-करीब पूरे उत्तर भारत में मंगलवार रात को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. इमारतों के हिलने से दहशत में लोग घरों से बाहर निकल आए. झटके करीब एक मिनट तक महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी) के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर 6.6 की तीव्रता वाला भूकंप अफगानिस्तान के फैजाबाद में आया. भूकंप का केंद्र 156 किमी की गहराई में था.
दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद, चंडीगढ़ और श्रीनगर समेत अनेक जगहों पर भूकंप के डराने वाले झटके तब महसूस किए गए, जब ज्यादातर लोग रात के खाने के बाद सोने की तैयारी में थे या आराम फरमा रहे थे. झटके बाद लोगों में बेचैनी बढ़ गई. बहुत सारे लोग सड़कों और पार्कों की तरफ भागने लगे.
VIDEO | People gather at the Noida Extension's Nirala Estate Society gate, and park after tremors felt in Delhi-NCR. pic.twitter.com/drHc133pHq
— Press Trust of India (@PTI_News) March 21, 2023
भूकंप का ये ताजा झटका इतना जोरदार था कि जो लोग घर, दुकान, बाजार या सड़क कहीं भी थे, उन्होंने जरूर महसूस किया. फिलहाल लोग दहशत में हैं. भारत में भूकंप का सबसे ज्यादा असर जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा सहित दिल्ली-एनसीआर में है. वहीं, बात अगर पाकिस्तान की करें तो वहां भूकंप से 2 लोगों की मौत और 6 लोगों के घायल होने की खबर देर रात तक सामने आई.
Delhi earthquake pic.twitter.com/zx4v4tbkG1
— swastika Mukherjee (@swastikamukhe11) March 21, 2023
झटके काफी देर तक महूसस किए गए. भूकंप के झटके भारत के साथ पाकिस्तान, तजाकिस्तान, चीन में भी महसूस किए गए. यह झटका करीब 10 बजकर 17 मिनट पर महसूस किया गया. लोगों ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि करीब 45 सेकेंड तक उन्होंने भूकंप का झटका महसूस किया.
VIDEO | People rush out of their houses in Delhi-NCR as earthquake felt in north India. pic.twitter.com/qfxYolZhy2
— Press Trust of India (@PTI_News) March 21, 2023
पाकिस्तान के लाहौर, इस्लामाबाद, रावलपिंडी, क्वेटा, पेशावर, कोहाट, स्वाबी, लोधरन, डीजी खान, बहावलपुर, स्कार्दू, कोहाट, टोबा टेक सिंह, पाराचिनार, नौशेरा और खानेवाल में झटके महसूस किए गए.
#WATCH | J&K: People in Srinagar rush out of their houses as strong tremors of earthquake felt in several parts of north India. pic.twitter.com/7pXAU0I1WX
— ANI (@ANI) March 21, 2023
भूकंप के बाद दिल्ली के शकरपुर में बिल्डिंग झुकने की कॉल दमकल विभाग को मिली. हालांकि बाद में दिल्ली के फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने कहा कि शकरपुर इलाके में कोई इमारत झुकी हुई नहीं मिली. शुरुआती कॉल कुछ पड़ोसियों ने की थी. बिल्डिंग में रहने वालों को कॉल की जानकारी नहीं थी.
वहीं श्रीनगर में भी कुछ घरों में दरार की खबरें हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि पूरे दिल्ली NCR में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. आशा करता हूं कि आप सभी सुरक्षित होंगे.
पूरे दिल्ली NCR में भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए। आशा करता हूँ कि आप सभी सुरक्षित होंगे। https://t.co/7EPQ0XHh8s
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 21, 2023
वहीं दिल्ली पुलिस ने लोगों की सलामती की दुआ करते हुए हेल्पलाइन नंबर ट्वीट किया है.
भूकंप को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने भी ट्वीट किया है.
Hey Delhi people!
— Delhi Police (@DelhiPolice) March 21, 2023
We hope you all are safe!
For any emergency help, dial 112.#earthquake
I love Twitter after a tremor. It’s all “earthquake” “shaking” “hil gaye” 😆
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) March 21, 2023
उत्तरकाशी और चमोली सहित उत्तराखंड के कई स्थानों पर भी झटके महसूस किए गए. दक्षिणी दिल्ली के लाजपत नगर की रहने वाली ज्योति ने कहा कि वह टेलीविजन देख रही थी, तभी अचानक उसने देखा कि टीवी और सोफा हिल रहे हैं. इसके बाद परिवार के सदस्य अपने घर से बाहर निकल गए.
Earthquake In Delhi NCR: भूकंप के झटकों से सहम गए लोग, घरों से बाहर निकल बयां किया खौफ