Earthquake in Delhi: नए साल की शुरुआत के पहले ही दिन दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में देर रात भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National center for seismology) ने भूकंप की तीव्रता मापी. सेंटर ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 3.8 रही. हालांकि, इन झटकों से किसी जान-माल की हानि नहीं हुई.






नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, रविवार (01-01-2023) तड़के 1:19 बजे हरियाणा के झज्जर के उत्तर-पश्चिम में भूकंप आया, जिसकी गहराई जमीन से 5 किमी नीचे थी. सेंटर से मिली रीडिंग के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्‍टर स्‍केल पर 3.8 थी. इससे दिल्‍ली-एनसीआर के कई इलाकों में धरती डोल गई.


इससे पहले 12 नवंबर को आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.4 थी, जो नेपाल में शाम करीब 7:57 बजे आया था. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने कहा था कि भूकंप की गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी.


रोहतक-झज्जर के नीचे है फॉल्ट!


नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी यानी राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र देश में भूकंपीय गतिविधियों की निगरानी के लिए भारत सरकार की एक नोडल एजेंसी है. इस एजेंसी के मुताबिक, रोहतक-झज्जर से गुजर रही महेंद्रगढ़-देहरादून फॉल्ट लाइन के नजदीक अकसर भूकंप आते रहते हैं, जिन पर नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की सीधी नजर रहती है. आज तड़के जब भूकंप आया तो हरियाणा में जमीन से मात्र 5 किलोमीटर नीचे हलचल दर्ज की गई, जिस कारण कई इलाकों में लोगों को भूकंप का अहसास हुआ.


यह भी पढ़ें: गुजरात के इस गांव में भूकंप से अफरा-तफरी, 24 घंटे में 4 बार कांप उठी धरती, विशेषज्ञ ने कही ये बात