Earthquake In Delhi NCR: उत्तर भारत में देर रात करीब 1 बजकर 57 मिनट पर भूंकप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए. भूकंप ऐसे समय पर आया, जब ज्यादातर लोग सो रहे थे या फिर कोई काम कर रहे थे. दिल्ली (Delhi) और उसके आसपास के इलाकों में भूंकप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र नेपाल (Nepal) में था और इसकी तीव्रता 6.3 मापी गई थी. इसके कारण कई लोग दहशत में अपने घरों से बाहर निकल आए. उत्तर भारत में आए इस तेज भूंकप के बाद लोगों ने तरह-तरह के रिएक्शन दिए हैं. भूंकप की वजह से कई लोग अभी भी सहमे हुए हैं.
राजधानी में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक यात्री ने कहा कि वो एक ऑटो से उतर रहे थे जब उन्हें झटके महसूस हुए. ऑटो चालक भी डर गया और जैसे ही उसने चारों ओर देखा दूसरों को भी यह झटके महसूस हुए. वह वहीं रुक गए. रेलवे स्टेशन पर इंतजार कर रहे एक अन्य यात्री ने कहा कि उन्हें भी भूकंप के झटके महसूस हुए. उन्होंने अपने आसपास के लोगों को इसके बारे में बताया.
ऑटो से उतरे यात्री
एक ऑटो चालक रमेश ने कहा कि वह एक यात्री को लेकर जा रहा था. ठीक उसी समय उन्होंने भूकंप के झटके महसूस किए. यात्री ऑटो से उतर गया. ऑटो चालक ने कहा कि उन्होंने भूकंप के झटकों को काफी देर तक महसूस किया. एक टैक्सी ड्राइवर यासीन ने कहा, "हमने महससू किया कि जमीन हिल रही है. कुछ लोगों ने इसे महसूस किया."
ऑफिस से बाहर निकले लोग
वहीं, दिल्ली से सटे नोएडा में रातभर काम करने वाले लोगों ने भूकंप के झटके को लेकर अपना अनुभव भी साझा किया. एक कामकाजी पेशेवर सनी ने कहा कि भूकंप महसूस होते ही उनके ऑफिस का अलार्म बजने लगा और वे तुरंत दफ्तर के बाहर भाए आए. उन्होंने कहा, "भूकंप आने पर गार्ड ने अलार्म बयाजा. कंपनी ने सावधानी बरती थी. हम सभी मैनेजमेंट और एचआर सहित बिल्डिंग के बाहर आ गए थे. भूकंप जबरदस्त था. हम डर गए थे."
भूकंप से हिली कुर्सी
एक अन्य नौकरीपेशा व्यक्ति ने सूरज तिवारी ने कहा, "एहतियात के तौर पर हम लगभग 10 मिनट तक दफ्तर के बाहर रहे. मैं अपनी कॉफी पी रहा था, तभी मेरी सीट हिलने लगी. दफ्तर का अलार्म बजने लगा, जिसके बाद हम बिल्डिंग के बाहर भागे. हम लगभग 10 मिनट तक दफ्तर के बाहर रहे और फिर जाकर अपना काम शुरू किया."
इसे भी पढ़ेंः-