गुजरात के कच्छ में शुक्रवार की दोपहर को आए भूकंप से वहां की धरती हिल गई. इसकी तीव्रता 4.2 मापी गई. हालांकि, दोपहर 3 बजकर 45 मिनट पर आए इस भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. भूकंप का केन्द्र बिन्दु भचाऊ से 11 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में था. इससे पहले, पूर्वोत्तर भारत में गुरूवार की देर रात से लेकर शुक्रवार सुबह तक भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए.


राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार की देर रात 2 बजकर 4 मिनट पर 4.1 की तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केन्द्र सोनितपुर जिले में 22 किलोमीटर की गहराई पर था. मणिपुर में देर रात एक बजकर छह मिनट पर भूकंप का झटका महसूस किया, जिसकी तीव्रता तीन मापी गई और भूकंप का केन्द्र चंदेल जिले में 10 किलोमीटर की गहराई पर था.


एनसीएस की रिपोर्ट के अनुसार, मेघालय में शुक्रवार सुबह चार बजकर 20 मिनट पर 2.6 की तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केन्द्र वेस्ट खासी हिल्स जिले में 10 किलोमीटर की गहराई पर था. कहीं से भी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.


ये भी पढ़ें: कर्नाटक BJP में कलह: नाराज विधान पार्षद ने लगाए 21 हजार करोड़ के घोटाले का आरोप, CM येदियुरप्पा बोले- हाईकमान करेगा फैसला