Earthquake In Jalore: राजस्थान के जालौर में देर रात महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर रही 4.6 तीव्रता
Earthquake In Jalore: राजस्थान के जालौर में शुक्रवार देर रात करीब 2.26 मिनट पर भूकंप के झटकों को महसूस किया गया.
Earthquake In Jalore: राजस्थान के जालौर में भूकंप के झटके महसूस किए गए. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर रात करीब 2.26 मिनट पर झटकों को महसूस किया गया.
नेशनल सेंटर फोर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.6 रही. वहीं, भूकंप का केंद्र जालौर रहा. खबर लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आयी है. हालांकि, भूकंप के झटके महसूस होने पर लोगों के बीच तनाव देखा. लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल खुले स्थान पर जा पहुंचे.
बता दें, इससे पहले गुरुवार को राजस्थान के जोधपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. ये भूकंप तड़के 3.30 बजे महसूस किया गया. वहीं, जानकारी के मुताबिक, जिले के आबूरोड़, स्वरूपगंज, पिंडवाडा समेत कई इलाकों में भूकंप के झटकों को महसूस किया गया था.
An earthquake with a magnitude of 4.6 on the Richter Scale hit Jalore, Jalore today at 2:26 am, according to National Centre for Seismology
— ANI (@ANI) November 19, 2021
Image Source: National Center for Seismology pic.twitter.com/pNFoyDyaPH
क्या है भूकंप आने की वजह ?
धरती के अंदर प्लेटों के टकराना भूकंप आने की मुख्य वजह है. धरती के भीतर सात प्लेट्स होती हैं जो लगातार घूमती रहती हैं. जब ये प्लेटें किसी जगह पर आपस में टकराती हैं, तो वहां फॉल्ट लाइन जोन बन जाता है और सतह के कोने मुड़ जाते हैं. सतह के कोने मुड़ने की वजह से वहां दबाव बनता है और प्लेट्स टूटने लगती हैं. इन प्लेट्स के टूटने से अंदर की एनर्जी बाहर आने का रास्ता खोजती है, जिसकी वजह से धरती हिलती है और हम इसे भूकंप मानते हैं.
यह भी पढ़ें.