Earthquake In Jalore: राजस्थान के जालौर में भूकंप के झटके महसूस किए गए. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर रात करीब 2.26 मिनट पर झटकों को महसूस किया गया. 


नेशनल सेंटर फोर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.6 रही. वहीं, भूकंप का केंद्र जालौर रहा. खबर लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आयी है. हालांकि, भूकंप के झटके महसूस होने पर लोगों के बीच तनाव देखा. लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल खुले स्थान पर जा पहुंचे.


बता दें, इससे पहले गुरुवार को राजस्थान के जोधपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. ये भूकंप तड़के 3.30 बजे महसूस किया गया. वहीं, जानकारी के मुताबिक, जिले के आबूरोड़, स्वरूपगंज, पिंडवाडा समेत कई इलाकों में भूकंप के झटकों को महसूस किया गया था. 




क्या है भूकंप आने की वजह ?


धरती के अंदर प्लेटों के टकराना भूकंप आने की मुख्य वजह है. धरती के भीतर सात प्लेट्स होती हैं जो लगातार घूमती रहती हैं. जब ये प्लेटें किसी जगह पर आपस में टकराती हैं, तो वहां फॉल्ट लाइन जोन बन जाता है और सतह के कोने मुड़ जाते हैं. सतह के कोने मुड़ने की वजह से वहां दबाव बनता है और प्लेट्स टूटने लगती हैं. इन प्लेट्स के टूटने से अंदर की एनर्जी बाहर आने का रास्ता खोजती है, जिसकी वजह से धरती हिलती है और हम इसे भूकंप मानते हैं.


यह भी पढ़ें.


Farm Laws To Be Repealed: पीएम मोदी ने कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा करते हुए कहा- माफी मांगता हूं कि...


Farm Laws To Be Repealed: पीएम मोदी ने किया कृषि कानूनों को वापस लेने का एलान, किसान मोर्चा ने इन 3 मांगों को दोहराया