Earthquake: जम्मू-कश्मीर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 3.2 रही तीव्रता
जम्मू-कश्मीर में सोमवार तड़के सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि इससे किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में सोमवार तड़के सुबह 3.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. अधिकारियों ने बताया कि इससे किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है. उन्होंने बताया कि यह भूकंप सुबह चार बजकर 36 मिनट पर आया और यह पांच किलोमीटर की गहराई पर था. साथ ही उन्होंने बताया कि भूकंप के कारण किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है.
कल 5.5 की तीव्रता के साथ गुजरात में आया था भूकंप
कल गुजरात में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.5 आंकी गई थी. बताया गया कि राजकोट से 122 किमी उत्तर-पश्चिम में भूकंप का केंद्र रहा. गुजरात में आए भूकंप के कारण लोगों ने अपने घरों को हिलता हुआ महसूस किया. इस बीच कई जगह लोग अपने घरों के बाहर दिखे, लोगों में भूकंप से डर का माहौल साफ देखने को मिला. भूकंप के बाद मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कच्छ, राजकोट और पाटन के कलेक्टर से बातचीत की.
पिछले 2-3 महीनों में देश के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले 2-3 महीनों में देश के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इस दौरान राजधानी दिल्ली में सबसे ज्यादा बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. पिछले 45 दिनों में दिल्ली-एनसीआर की धरती पर 10 से ज्यादा बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. दिल्ली-एनसीआर, जम्मू-कश्मीर, झारखंड समेत देश के कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. हालांकि, ज्यादातर भूकंप की तीव्रता कम रही.
यह भी पढ़े-
यूपी: रिहा हुए तब्लीगी जमात के दोषी 57 विदेशी सदस्य, सहारनपुर की कोर्ट ने दिया आदेश