जम्मू-कश्मीर में फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए, कल 15 झटकों से हिला गुजरात का कच्छ
गुजरात के कच्छ जिले में सोमवार को भूकंप के बाद 15 झटके महसूस किए गए. हालांकि, इससे किसी तरह के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है.
भूकंप अपडेट्स: जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 3.8 बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि इसका केंद्र तजाकिस्तान में था. फिलहाल किसी जान माल के नुकसान की खबर नहीं है. वहीं, कल गुजरात के कच्छ जिले में भूकंप के 15 झटके महसूस किए गए. इनमें से कुछ झटको की तीव्रता चार से अधिक थी. इससे एक दिन पहले इलाके में 5.3 तीव्रता का भूकंप आया था.
अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि भूकंप के झटको से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है, लेकिन कुछ घरों में दरारें पड़ गईं हैं. बता दें कि रविवार रात को 5.3 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसका केंद्र कच्छ के भचाउ से 10 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पूर्व में स्थित था. यहीं पर 2001 में विनाशकारी भूकंप भी आया था.
भूकंप के बाद इलाके में 15 झटके महसूस किए गए- आईएसआर वैज्ञानिक
गांधीनगर स्थित भूकंपीय अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) के एक वैज्ञानिक ने बताया कि रविवार रात भूकंप के बाद सोमवार को इलाके में 15 झटके महसूस किए गए हैं. इसमें सोमवार दोपहर 12 बजकर 57 मिनट पर आया 4.6 तीव्रता का झटका भी शामिल है. इसका केंद्र भचाउ में 15 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पूर्व में था.
आईएसआर के वैज्ञानिक संतोष कुमार ने बताया कि ये रविवार रात को आए 5.3 तीव्रता के भूकंप के बाद आए झ़टके हैं और उनसे संबंधित आगे का अध्ययन किया जा रहा है. अधिकारी ने यह भी बताया कि 4.6 तीव्रता के भूकंप बाद के झटके के पश्चात, दोपहर तीन बजकर 56 मिनट पर 4.1 तीव्रता का झटका महसूस किया गया और दोपहर एक बजकर 01 मिनट पर 3.6 तीव्रता का झटका आया, जिनके केंद्र भचाउ में क्रमशः उत्तर-उत्तर पूर्व में छह और 11 किलोमीटर पर थे.
उन्होंने आगे कहा कि 1.4 से लेकर 3.1 तीव्रता के भूकंप बाद के झटके भी महसूस किए गए हैं. कच्छ की कलेक्टर प्रवीणा डीके ने कहा कि जान और माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. हालांकि, भूकंप के केंद्र के पास स्थित कुछ घरों में दरारें पड़ गई हैं. रविवार रात को आया 5.3 तीव्रता का भूकंप सौराष्ट्र और उत्तर गुजरात के जिलों के कई इलाकों में भी महसूस किया गया, खासकर राजकोट और पाटन में, जहां बड़ी संख्या में लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. लोगों ने कहा कि इसने 26 जनवरी 2001 को आए 7.7 तीव्रता भूकंप की यादें ताजा कर दीं जिसने कच्छ में तबाही मचाई थी.
यह भी पढ़ें-
जम्मू-कश्मीर में पिछले 17 दिनों में जैश, लश्कर और हिजबुल के 27 आतंकी मारे गए: डीजीपी