Ladakh Earthquake: लद्दाख में आज बुधवार (3 जुलाई) सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.4 रही. भूकंप की तीव्रता कम होने के कारण इलाके में किसी प्रकार के जान माल का नुकसान नहीं हुआ है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि सुबह लगभग 08:12 बजे भूकंप आया. इसका केंद्र सतह से 150 किलोमीटर नीचे 36.10 डिग्री अक्षांश और 74.81 डिग्री देशांतर में था.


 






लोकसभा चुनान के मतदान के दिन आया था भूकंप


इसके पहले 20 मई को लद्दाख में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी के मुताबिक लद्दाख में जो भूकंप आया था उसकी तीव्रता 4.0 मापी गई थी. क्योंकि भूकंप की तीव्रता इतनी तेज नहीं थी, इसलिए किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई थी. मई के महीने में लद्दाख में आए भूकंप की खास बात यह थी कि जिस दिन सुबह यह भूकंप आया उस दिन लद्दाख में लोकसभा चुनाव के मतदान भी होने थे.


भूंकप की स्थिति में क्या करें क्या न करें


यदि आपके क्षेत्र में भी भूकंप के झटके महसूस किए जाएं तो इसके लिए आपको क्या करना चाहिए और क्या करना नहीं चाहिए आइए बताते हैं. 


यदि आप किसी बिल्डिंग में है और भूकंप के झटके महसूस कर रहे हैं तो सबसे पहले फर्श पर बैठ जाएं या किसी मजबूत फर्नीचर के नीचे चले जाएं. यदि आप किसी बिल्डिंग के बाहर हैं तो पेड़, खंभे और तारों से दूर हो जाए, क्योंकि इनके गिरने के खतरे ज्यादा होते हैं. यदि आप कोई गाड़ी चला रहे हैं तो उसे तुरंत रोक दें और उसी के अंदर बैठे रहे. भूकंप आने के बाद यदि आप मलबे के ढेर में दबे हुए हैं तो कभी भी माचिस ना जलाएं और ना ही हिले डुले, ना ही किसी चीज को धक्का दे ऐसा करने से उस पर टिकी चीज भी आप पर गिर सकती हैं. कभी भी मलबे में दबे होने या बचाव करने की स्थिति में शोर न मचे ऐसे में धूल और गर्दा गले में जम सकता है.


यह भी पढ़ें- '... इसलिए मुझे किसी चीज पर कुछ नहीं कहना चाहिए', CJI चंद्रचूड़ ने नए आपराधिक कानूनों पर बोलने से किया इनकार