Earthquake In Nepal: नेपाल में रविवार को आया 6 मैग्नीट्यूड तीव्रता का भूकंप, बिहार के कई जिलों में महसूस किये गये झटके
नेशनल सीस्मोलॉजी ने बताया कि सुबह आये भूकंप का केंद्र काठमांडू से 450 किलोमीटर पूर्व में मार्टिनबिर्ता में था. भूकंप का झटका काठमांडू घाटी के साथ-साथ पूर्वी नेपाल के कई जिलों में महसूस किया गया.
![Earthquake In Nepal: नेपाल में रविवार को आया 6 मैग्नीट्यूड तीव्रता का भूकंप, बिहार के कई जिलों में महसूस किये गये झटके Earthquake In Nepal of 6 magnitudes hit Nepal on Sunday Jolts were felt in many districts of Bihar Earthquake In Nepal: नेपाल में रविवार को आया 6 मैग्नीट्यूड तीव्रता का भूकंप, बिहार के कई जिलों में महसूस किये गये झटके](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/05/11f509d1c8462b210c38d725e62c1b131656989906_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Earthquake In Nepal: रविवार को नेपाल (Nepal) के खोतंग (Khotang) जिले में भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किये गये. इस भूकंप की तीव्रता छह मापी गई. हालांकि अधिकारियों ने कहा कि इससे किसी तरह की क्षति या किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.
नेशनल सीस्मोलॉजी और रिसर्च सेंटर ने बताया कि सुबह आठ बजकर 13 मिनट पर आये भूकंप का केंद्र काठमांडू से 450 किलोमीटर पूर्व में मार्टिनबिर्ता में था. भूकंप का झटका काठमांडू घाटी के साथ-साथ पूर्वी नेपाल के अन्य जिलों मोरंग, झापा, सुनसारी, सप्तरी और तपलेजंग में भी महसूस किया गया.
बिहार में भी महसूस किये गये झटके
प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चलता है कि बिहार के कटिहार, मुंगेर, मधेपुरा, बेगूसराय और सीमांचल क्षेत्र के कुछ अन्य उन शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिनकी सीमा नेपाल के साथ लगती है. भूकंप के कारण जान माल का नुकसान होने की फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है.
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Center For Seismology) ने बताया कि भूकंप (Earthquake) रविवार सुबह सात बजकर 58 मिनट पर आया. इसका केंद्र काठमांडू (Kathmandu) से लगभग 147 किलोमीटर पूर्व दक्षिण पूर्व में 10 किलोमीटर गहराई में था.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)