Earthquake In Sikkim: सिक्किम में 4.3 तीव्रता के भूकंप से कांपी धरती, कल ही असम में महसूस हुए थे झटके
Sikkim Earthquake: सिक्किम में आए भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई है. झटके सुबह करीब 4 बजकर 15 मिनट में महसूस किए गए.
![Earthquake In Sikkim: सिक्किम में 4.3 तीव्रता के भूकंप से कांपी धरती, कल ही असम में महसूस हुए थे झटके earthquake in sikkim magnitude 4 3 says national center for seismology Earthquake In Sikkim: सिक्किम में 4.3 तीव्रता के भूकंप से कांपी धरती, कल ही असम में महसूस हुए थे झटके](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/12/b2f7ce5b1301a732c4654028301586581676206451392330_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Earthquake In Sikkim: सिक्किम में भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Center for Seismology) के मुताबिक भूकंप के झटके सोमवार (13 फरवरी) को सुबह करीब 4 बजकर 15 मिनट में महसूस किए गए.
इससे पहले रविवार को असम के नौगांव में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया था. यह दोपहर में 4:18 बजे 10 किलोमीटर की गहराई में आया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांग्लादेश, भारत और भूटान के कुछ हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.
गुजरात के सूरत जिले में 3.8 तीव्रता का भूकंप दर्ज किए जाने के 48 घंटे के अंदर दोनों भूकंप आए. इंस्टीट्यूट ऑफ सीस्मोलॉजिकल रिसर्च (आईएसआर) ने कहा कि सूरत के पश्चिम दक्षिण पश्चिम (डब्ल्यूएसडब्ल्यू) से लगभग 27 किलोमीटर की दूरी पर भूकंप के झटके शनिवार को 12:52 बजे दर्ज किए गए थे.
Earthquake of Magnitude:4.3, Occurred on 13-02-2023, 04:15:04 IST, Lat: 27.81 & Long: 87.71, Depth: 10 Km ,Location: 70km NW of Yuksom, Sikkim, India for more information Download the BhooKamp App https://t.co/FgmIkxe9Q2@Indiametdept @ndmaindia @Dr_Mishra1966 @Ravi_MoES pic.twitter.com/1FuxFI7Ire
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) February 13, 2023
तुर्किए-सीरिया में भूकंप से हालात गंभीर
इस वक्त पश्चिमी एशियाई देशों तुर्किए (Turkiye) और सीरिया में भूकंप ने तबाही मचा रखी है. 6 फरवरी को आए भूकंप में अब तक दोनों देशों में 33 हजार से ज्यादा लोगों की जानें जा चुकी हैं. वहीं, जख्मी हुए लोगों का आंकड़ा 80 हजार पहुंच गया है. अब भी लोगों को मलबे से निकाले जाने का काम चल रहा है.
यहां आते हैं ज्यादा भूकंप
दुनिया में सबसे अधिक भूकंप इंडोनेशिया में आते हैं. यह देश रिंग ऑफ फायर में स्थित है, जिस कारण यहां ज्यादा भूकंप आते हैं. इसके अलावा जावा और सुमात्रा भी इसी क्षेत्र में आते हैं. प्रशांत महासागर के पास स्थित यह क्षेत्र दुनिया का सबसे खतरनाक भू-भाग कहा जाता है.
ये भी पढ़ें:
Assam Earthquake: असम में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल 4.0 मापी गई तीव्रता
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)