अहमदाबाद: गुजरात के कच्छ जिले में मंगलवार को भूकंप का झटका महसूस किया गया. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3. 4 मापी गई. एक अधिकारी ने बताया कि कच्छ में अपराह्न तीन बज कर 37 मिनट पर भूकंप का झटका महसूस किया गया. अधिकारी ने बताया भूकंप से जान माल को किसी तरह का नुकसान होने की खबर नहीं है. भूकंपविज्ञान शोध संस्थान के अधिकारी ने बताया कि भूकंप का केंद्र कच्छ जिले में भचाउ से 13 किमी उत्तर उत्तर पश्चिम (एनएनडब्ल्यू) में था.
इसी इलाके में 10 नवंबर को रिक्टर पैमाने पर 3. 1 की तीव्रता वाला भूकंप आया था. इसके अगले दिन जिले में 3. 3 की तीव्रता वाला भूकंप दर्ज किया गया. गौरतलब है कि कच्छ जिले में जनवरी 2001 में आए विनाशकारी भूकंप में हजारों लोग मारे गए थे और लाखों मकान ढह गए थे.