दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके, भूकंप का केंद्र हरियाणा का रोहतक, तीव्रता 5.0 मापी गई
नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में सुबह-सुबह 4. 26 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.0 मापी गयी. भूकंप का केंद्र दिल्ली से सटे हरियाणा का रोहतक था. भूकंप का केंद्र जमीन के 22 किलोमीटर भीतर था.
अभी तक हरियाणा, दिल्ली और एनसीआर से कहीं भी किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है.
मौसम विभाग का कहना है कि भूकंप के झटके काफी हल्के थे. हालांकि, उन्होंने कहा कि भूंकप के झटको को लेकर वो पूरी रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं.
दिल्ली से सटे नोएडा स्थित एबीपी न्यूज़ के दफ़्तर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.
भूकंप के झटकों के बाद बहुत से आम लोगों ने सोशल मीडिया पर झटके महसूस किए जाने को लेकर अपने अनुभव साझा किए. किसी ने भी नुकसान की कोई बात नहीं की है.
#Earthquake: #Tremors felt in #Delhi, north India.
— Press Trust of India (@PTI_News) June 1, 2017
फेसबुक पर भी लोगों ने भूकंप को लेकर अपने अनुभव साझा किए.
भूकंप की वजह काफी लोग डर गए और वे अपने घरों और दफ्तरों से बाहर आ गए. जिस वक़्त भूकंप आया उस वक़्त सुबह की नमाज का वक़्त था. ऐसे में दिल्ली स्थित सुनहरी बाग़ की मस्जिद के कई नमाज़ियों ने भूकंप के झटके महसूस किए और इसे लेकर अपने अनुभव साझा किए. उनका कहना है कि 5 से 7 सेकेंड तक झटके महसूस किए.