Earthquake In Delhi: नई दिल्ली में मंगलवार (29 नवंबर) को एक बार फिर धरती हिली है. राजधानी में रात करीब 9.30 बजे 2.5 तीव्रता का भूकंप (Earthquake) आया. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने कहा कि नई दिल्ली से 8 किमी पश्चिम में भूकंप आया है जिसकी गहराई जमीन से 5 किमी नीचे थी. अभी तक किसी के हताहत होने या नुकसान की सूचना नहीं है. इस महीने में ये तीसरी बार दिल्ली में भूकंप आया है.
इससे पहले नेपाल में 6.3 तीव्रता का भूकंप आने के बाद 9 नवंबर की रात 2 बजे दिल्ली और आसपास के शहरों में तेज झटके महसूस किए गए थे, जिससे कई लोग आधी रात में अपने घरों से बाहर निकल आए थे.
नवंबर की शुरूआत में दो बार आया भूकंप
भूकंप के ये तेज झटके लगभग 10 सेकंड तक रहे थे. नोएडा और गुरुग्राम में भूकंप आया था. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, 9 नवंबर को आए भूकंप की गहराई करीब 10 किमी थी. इसके बाद 12 नवंबर को भी दिल्ली-एनसीआर में भूकंप आया था. ये एक हफ्ते में दूसरी बार था जब दिल्ली-एनसीआर में नेपाल में आए भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.
नेपाल में था केंद्र
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, 12 नवंबर को रिक्टर पैमाने पर 5.4 तीव्रता का भूकंप नेपाल में शाम 7.57 बजे के आसपास, उत्तराखंड में जोशीमठ से 212 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में लगभग 10 किमी की गहराई पर आया. भूकंप के झटके उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी महसूस किए गए. नेशनल अर्थक्वेक मॉनिटरिंग एंड रिसर्च सेंटर, नेपाल के अनुसार, भूकंप का केंद्र बजांग में था.
दिल्ली आता है सिसमिक जोन-IV में
भारतीय मानक ब्यूरो के भूकंपीय क्षेत्र मानचित्र के अनुसार, दिल्ली (Delhi) सिसमिक जोन-IV में आता है. जोन IV में वे क्षेत्र शामिल हैं जो भूकंपीय रूप से दूसरे सबसे अधिक सक्रिय हैं, जोन-V सबसे अधिक सक्रिय है.
ये भी पढ़ें-
Meghalaya Earthquake: मेघालय में महसूस हुए हल्के भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.4 मापी गई तीव्रता