राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में बुधवार को 2.9 तीव्रता का हल्का भूकंप का झटका महसूस हुआ. भूविज्ञान मंत्रालय के तहत आने वाले राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र ने बताया कि भूकंप का केन्द्र पांच किलोमीटर की गहराई था. झटका शाम सात बजकर नौ मिनट पर महसूस हुआ. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 2.9 रिएक्टर स्केल आंकी गई है. भूकंप का केन्द्र नोएडा से उत्तर-उत्तर पूर्व की दिशा में 37 किलोमीटर दूर था.





इससे पहले, 11 जनवरी को जम्मू के डोडा और किश्तवाड़ ज़िले को भूकंप के झटकों ने दहला दिया. भूकंप के इन झटकों के तुरंत बाद इलाके की बिजली गुल हो गई और लोग घबराकर अपने घरों से बाहर आ गए. शाम करीब 7:30 बजे का समय रहा होगा जब जम्मू के डोडा किश्तवाड़ जिलों में आये भूकंप के झटकों ने लोगों को डरा दिया था. डोडा और किश्तवाड़ जिलों में पहला झटका करीब 7:30 बजे लगा जबकि उसके तुरंत बाद ही दूसरा झटका करीब 7:34 पर लगा. भूकंप के झटके इतने जबदस्त थे कि दूसरा झटका लगने के साथ ही पूरे इलाके में बिजली गुल हो गई. उस समय इलाके के कुछ लोग मस्जिद में नमाज पढ़ रहे थे और भूकंप के झटकों के साथ ही न केवल नमाज पढ़ रहे लोग सड़कों पर बाहर आ गए बल्कि घरों में रह रहे लोग भी सड़कों पर आ गए.