Earthquake in Rajasthan: राजस्थान (Rajasthan) के बीकानेर (Bikaner) में रविवार देर रात धरती के हिलने से जिले के लोग सकते में आ गए हैं. दरअसल राजस्थान के बीकानेर में भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं. रात करीब दो बजे भूकंप के झटकों को बीकानेर और आसपास के जिलों में महसूस किया गया है.
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 मापी गई है. जबकि भूकंप का एपीसेंटर (Epicenter) जमीन से 10 किमी गहराई में होने की वजह से ज्यादा असर नहीं दिखाई दिया. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक इस भूकंप का केंद्र बीकानेर था. फिलहाल बीकानेर में देर रात आए 4.1 तीव्रता के भूकंप का केंद्र जिले से 236 किमी दूर उत्तर-पश्चिम की ओर बताया जा रहा है.
इससे दो दिन पहले शनिवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इस दौरान रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.2 मापी गई थी. वहीं भूकंप का एपीसेंटर जमीन से 82 किमी गहराई में होने के कारण किसी प्रकार का कोई नुकसान देखने को नहीं मिला.
इससे पहले भी बीते दिनों उत्तराखंड (Uttarakhand) के पिथौरागढ़ (Pithoragarh) में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. हालांकि यह काफी हल्के थे, जिनकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.6 मापी गई थी. इससे किसी प्रकार के जान-माल की कोई खबर नहीं मिली थी. इसी महीने की शुरुआत में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सरगुजा संभाग (Surguja Division) में भूकंप के झटके महसूस किए गए. जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.0 मापी गई थी.
इसे भी पढ़ेंः
Delhi Liquor Policy: सीबीआई के एक्शन पर बोले मनीष सिसोदिया- मैं जांच के खिलाफ नहीं, गुजरात भी जाए एजेंसी
Noida Viral Video: 'गालीबाज' महिला को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया, गार्ड को कहे थे अपशब्द