Earthquake in Arunachal Pradesh: अरूणाचल प्रदेश में आज एक बार फिर भूकंप के झटके लगे हैं. राज्य में सियांग जिले के पंगिन में रिक्टर पैमाने पर आज 4.5 तीव्रता का भूकंप आया है. ये जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने दी है. हालांकि भूकंप के दौरान किसी जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.


पिछले 4 दिनों के अंदर तीसरी बार लगे झटके


बताया जा रहा है कि भूकंप आज सुबह 8 बजकर 8 मिनट पर आया था. इस दौरान लोग अपने घरों से बाहर आ गए. बड़ी बात यह है कि पिछले 4 दिनों के अंदर यानी 2 अक्टूबर से लेकर अबतक अरुणाचल प्रदेश में तीन बार भूकंप आया है. हालांकि राहत की बात है कि हर बार भूकंप की तीव्रता कम ही रही.



  • अरुणाचल प्रदेश में दो अक्टूबर को पंगिन में ही 4.1 तीव्रता का भूकंप आय़ा

  • इसके बाद तीन अक्टूबर को बसर में 4.4 तीव्रता का भूकंप आय़ा

  • और आज पंगिन में फिर से 4.5 तीव्रता का भूकंप आया है.


पिछले दिनों कर्नाटक में भी बार-बार लगे झटके


कर्नाटक के विजयपुरा जिले के दो अलग-अलग हिस्सों में 2.7 तीव्रता से कम या रिक्टर पैमाने पर भूकंप की सूचना मिली है, जिससे लोगों में दहशत फैल गई. स्थानीय लोग आशंकित और घबराए हुए हैं, क्योंकि उन्होंने एक महीने में पांच बार भूकंप का अनुभव किया है. लोगों ने पृथ्वी से निकलने वाली तेज आवाजों की भी सूचना दी और जब भी वे इन्हें सुनते हैं, वे अपने घरों के बाहर दौड़ पड़ते हैं.


भूकंप के अध्ययन के लिए उपसमिति का गठन


जानकारों का कहना है कि दक्षिण भारतीय प्लेटों के उत्तर भारत की ओर बढ़ने से लगातार झटके आ रहे हैं. इस बीच, राज्य सरकार गहन अध्ययन के लिए एक उपसमिति का गठन कर सकती है. पिछले 7 दिनों के दौरान, विजयपुरा में 3.1 और दो की तीव्रता 2.0 और 3.0 के बीच भूकंप आए हैं. सबसे बड़ा भूकंप बीजापुर शहर के दक्षिण में 1 अक्टूबर को और सबसे हाल ही में 2 अक्टूबर को 2.3 तीव्रता के साथ दर्ज किया गया था.


यह भी पढ़ें-


Coronavirus Updates: देश में पिछले 24 घंटों में 18 हजार 346 नए केस दर्ज, 209 दिन बाद सबसे कम


Petrol-Diesel Price Hike: महंगाई ने फिर दिया बड़ा झटका, पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े, जानिए ताजा कीमतें