मुंबई: महाराष्ट्र के पालघर में गुरुवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर जिसकी तीव्रता 3.5 मापी गई. हालांकि इस भूकंप से किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है. जिले में यह भूकंप के हल्के झटके सुबह सुबह महसूस किए गए.


ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि पालघर के दहानू तालुक के धुंधलवंडी गांव में सुबह सात बज कर 20 मिनट पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. उन्होंने बताया कि भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई. इस भूकंप के झटकों से किसी भी जान या माल का नुकसान नहीं हुआ है.


बताया जा रहा है कि धुंधलवंडी में पिछले साल नवंबर से लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं. अधिकारी ने बताया कि दो दिन पहले भी यहां 2.9 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. उस से भी जिले में कोई नुकसान नहीं हुआ था. वहीं अब आज फिर यहां भूकंप के झटके महसूस किए गए. पिछले कुछ दिनों के अंदर जिले में भूकंप का दूसरा मामला सामने आया है.


फॉर्मूला तय: महाराष्ट्र में 5 साल के लिए होगा शिवसेना का सीएम, NCP-कांग्रेस से होंगे 2 डिप्टी सीएम


उत्सव की तरह मनाई जाएगी भारतीय संविधान की 70वीं सालगिरह, विदेशों में भी हो रही आयोजन की तैयारियां