नई दिल्लीः दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह 4 घंटे के भीतर दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. पहला झटका सुबह 4.26 मिनट पर आया, जबकि दूसरा ऑफ्टरशॉक 8 बजकर 13 मिनट पर महसूस किया गया. पहले भूकंप केंद्र हरियाणा रोहतक तो दूसरे भूकंप का केंद्र हरियाणा का ही पानीपत रहा. रिक्टर स्केल पर पहले भूकंप की तीव्रता 5.0 मापी गई तो दूसरे भूकंप की तीव्रता 3.2 रही.
अब तक इन भूकंप के झटकों से कहीं भी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.
सुबब-सुबह भूकंप के झटके
आज सुबह लगभग 4 बजकर 26 मिनट पर भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.0 मापी गयी.
भूकंप का केंद्र दिल्ली से सटे हरियाणा का रोहतक था. भूकंप का केंद्र जमीन के 22 किलोमीटर भीतर था. अब तक हरियाणा, दिल्ली और एनसीआर से कहीं भी किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है.
क्या कहा मौसम विभाग ने?
मौसम विभाग का कहना है कि भूकंप के झटके काफी हल्के थे. हालांकि, उन्होंने कहा कि भूंकप के झटको को लेकर वो पूरी रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं.
मस्जिद में चल रही थी नमाज की तैयारी
जिस वक़्त भूकंप आया उस वक़्त सुबह की नमाज का वक़्त था. ऐसे में दिल्ली स्थित सुनहरी बाग़ की मस्जिद के कई नमाज़ियों ने भूकंप के झटके महसूस किए और इसे लेकर अपने अनुभव साझा किए. उनका कहना है कि 5 से 7 सेकेंड तक झटके महसूस किए.